Home MORE जिले के 22 शैक्षणिक संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस

जिले के 22 शैक्षणिक संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा गत दिनों कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना वर्ष 2022-23 के क्रियान्वयन संबंधी बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिले के 22 शैक्षणिक संस्थाओं के नोडल अधिकारियों और संस्था प्रमुखों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं । साथ ही इस संबंध में 3 दिवस में कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये हैं। स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने अथवा समाधानकारक नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह कार्यवाही संबंधित नोडल अधिकारियों और संस्था प्रमुखों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देशों के बाद भी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यवधान होने से यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर की गई है।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना वर्ष 2022-23 के क्रियान्वयन संबंधी बैठक में अनुपस्थित रहने पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह, शासकीय आई.टी.आई. जुन्नारदेव, अमरवाड़ा व पिपलानारायणवार, शासकीय महिला आई.टी.आई.‍ छिंदवाड़ा, शासकीय आई.टी.आई.अमरवाड़ा, 2 शासकीय आई.टी.आई.बिछुआ व छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, इंदिरा गांधी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छिंदवाड़ा, शासकीय ट्रायबल आई.टी.आई. छिंदवाड़ा, शासकीय कॉलेज बिछुआ, दमुआ, लोधीखेड़ा, तामिया व उमरानाला, शासकीय पेंचव्हेली कॉलेज परासिया, शासकीय साइंस कॉलेज पांढुर्णा, शासकीय डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग कॉलेज छिंदवाड़ा, फुटवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा और कॉलेज ऑफ हॉर्टीकल्चर छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारियों/संस्था प्रमुखों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें