ग्राम रोजगार सहायकों ने मांगों को वचन पत्र में शामिल करने हेतु दिए ज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्ञापन प्राप्त कर अपने वचनपत्र में शामिल करने का दिया आश्वासनऔर कहा की MP में सरकार बनते ही शीघ्र मांग पूरी की जावेगी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं संसाद नकुल नाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर है इसी क्रम में वह अलग अलग जगहों में जान सभाओं को सम्बोधित कर रहे है अमरवाड़ा के थावड़ी में ग्राम रोजगार सहायक संघ ने ज्ञापन देते हुए निवेदन किया की आप अपने वचन पत्र में रोजगार सहायकों के नियमितीकरण की मांग प्राथमिकता से शामिल करें जिसे प्राप्त कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने वचनपत्र में शामिल करने का आश्वासन दियाऔर कहा की MP में सरकार बनते ही शीघ्र मांग पूरी की जावेगी। समस्त रोजगार सहायक मध्यप्रदेश विगत 12 वर्ष से पंचायतों में पदस्थ रहते हुए शासन की समस्त जन कल्याणकारी योजनओं का समय-सीमा में क्रियावित करते चले आ रहें है। किन्तु आज दिनांक तक हमें शासन द्वारा नियमितिकरण नहीं किया गया है। हमारी एक मात्र मांग जिला संवर्ग में संविलियन कर नियमितीकरण की है।प्रदेश में 21 मार्च से लगभग दो माह से हड़ताल पर है किन्तु आज तक उनकी मांगों पर कोई यथोचित कार्यवाही बर्तमान सरकार द्वारा नहीं की गई है।