कमाई का पांचवा अंश धर्म की उन्नति के लिए लगाएं – महामण्डेलश्वर बालयोगी
सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। नगर के माता मां चौंक स्थित श्री गणेश मंदिर सेवा समिति बिछुआ के द्वारा गुरूवार को विशाल संत समागम कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें सिद्ध योग मठ अखाड़ा के आचार्य महामण्डेलश्वर श्री श्री 1008 बालयोगी अलखनाथ औघड़ महाराज, अखिल भारतीय निर्वाणी अखाड़ा उज्जैन के महामण्डेलश्वर श्री 1008 दादू महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के आचार्य शुभेश शर्मन, रामद्वारा जोधपुर के रामस्नेही संत गोविंदराम महाराज, ज्योतिषाचार्य केके स्वामी, श्री 1008 सीताराम दादा, स्वामी दयानंद, पूनम मिश्रा आदि उपस्थित थे। संत समागम का शुभारंभ प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के पूजन से हुआ। समागम को संबोधित करते हुए संत गोविंदराम महाराज ने कहा की धार्मिक आयोजनों के माध्यम से मनुष्य अपनी संस्कृति को संजोए रख सकते हैं। शुभेष शर्मन ने कहा की भगवान श्री गणेश की महिमा का बखान करते हुए बिछुआ गणेश मंदिर की प्रतिभा निसंतान को संतान सुख प्रधान करते हैं। गौ माता के सरंक्षण पर बल देते हुए प्रत्येक माह घर रामायण के पाठ करने से सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति की बात कहीं। ज्योतिषाचार्य केके स्वामी ने कहा की मनुष्य को हर परिस्थितियों में खुशियां ढूंढ चाहिए ताकि जीवन को सुखमय व सुगम्य बनाया जा सकें। गजासीन शनिधाम इंदौर के अधिष्ठाता एवं अखिल भारतीय निर्वाणी अखाड़ा के महामण्डेलश्वर दादू महाराज ने शनि महिमा का बखान करते हुए कहा की भगवान शनि किसी के शुत्र नहीं होते हैं, बल्कि अच्छे और बुरे कर्मों का एहसास करते हैं। साथ ही उन्होंने ने शनि भगवान की आराधना का तरीका बताया। आचार्य मण्डलेश्वर श्री श्री 1008 बालयोगी अलखनाथ औघड़ महाराज ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कुछ समय निकालकर अपने इष्टों की आराधना करना चाहिए, उन्होंने ने उदाहरणों के माध्यम से दैवीय शक्ति का एहसास कराया। अपनी कमाई का पांचवा अंश धर्म की उन्नति के लिए खर्च कर धर्म व संस्कृति को बचाने के योगदान देना चाहिए। महामण्डेलश्वर डाॅ वैभव अलोणी ने कहा की समिति लगातार धर्म रक्षा के लिए कार्य करती रहेंगी। अंत में आरती के उपरांत रूद्रक्षों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी गण मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान – श्री गणेश मंदिर सेवा समिति के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाले लोगों को सम्मानित किया गया। संस्था ने भावना डेहरिया, सुलोचना ककोड़िया, अनिता चौधरी, सेवा ग्रुप चौरई को कर्तव्य शिरोमणि तथा महामण्डेलश्वर दादू महाराज, संत गोविंदराम महाराज, शुभेष शर्मन, सीताराम दादा, केके स्वामी, स्वामी दयानंद को सेवा सुयश से अलंकृत किया गया।
भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब, जमकर झूमें श्रध्दालु, मधुमय प्रस्तुति ने सबका मन मोहा – नगर के माता मां चौंक स्थित श्री गणेश मंदिर सेवा समिति बिछुआ के द्वारा मंदिर स्थापना की 5 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ विघ्नाहर्ता भगवान श्री गणेश के पूजन से हुआ। गुरूवार को रात्रि सढ़े 10 बजे भजन संध्या में अनूप जलोटा के शिष्य बिहार के बेगुसराय से बिछुआ पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक रणजीत भारती के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, जागते रहिए जमाने को जगाते रहिए, एक मीरा एक राधा, कोयल बिना बगिया ना सोहे राजा आदि भजनों की प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी तो वही आधारित भजन विशेष आकर्षण का केंद्र है। कार्यक्रम में चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पाढुर्णा विधायक निलेश उइके, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहके समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी गण मौजूद रहें।