Home MORE कैसियर को बंधक बनाकर गैस एजेंसी से लूटे 7.30 लाख

कैसियर को बंधक बनाकर गैस एजेंसी से लूटे 7.30 लाख

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें


सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर :बाजार चौक स्थित सौसर इंडेन गैस एजेंसी से दो अज्ञात लोगों ने कैसियर को बंधक बनाकर 7.50 लाख रुपए नगद राशि लूट कर फरार हो गए।
सौसर इंडियन गैस एजेंसी के मैनेजर अश्विन बाल्मीकि ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह 9:00 बजे गैस एजेंसी दफ्तर का शटर खोलकर अंदर आया अंदर आते ही पीछे से आए दो अज्ञात लोगों ने सर पर बार कर करने के बाद मेरे हाथ पैर बांध दिए और बैंक बंद होने के कारण ऑफिस में रखा शुक्रवार और शनिवार का कैश 7.50 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जांच में लिया है लूट की घटना होने से सौसर इंडेन गैस संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है संचालक द्वारा आज दिनांक तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए गए हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें