सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रही सूत्र सेवा बस अनियंत्रित होकर पलट गई घटना छिंदवाड़ा से सिवनी रोड पर रामगढ़ी के पास कुछ ही देर में पहले हुई जिसमें बस में सवार10 यात्री घायल, और 2 यात्री गंभीर होने की सूचना आ रही है वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नागपुर रेफर किया गया। यात्री बस श्री दुर्गा ट्रांसवे जबलपुर की बताई जा रही है।
पुलिस मौके पर पहुंची , घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ।