Home CITY NEWS जनजातीय महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक गौरव व सामाजिक एकता का संदेश

जनजातीय महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक गौरव व सामाजिक एकता का संदेश

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

मध्यप्रदेश भाजपा जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंकज टेकाम एवं छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू होंगे शामिल

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सर्व आदिवासी समाज, छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी 2026, बुधवार को शहर के ऐतिहासिक बादल भाई संग्रहालय परिसर में जनजातीय महोत्सव, आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जनजातीय समाज की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और नववर्ष के उल्लास को समर्पित रहेगा।

आयोजन समिति से छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम के महापौर विक्रम अहके ने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज टेकाम की उपस्थिति आयोजन को विशेष महत्व प्रदान करेगी। इसके साथ ही छिंदवाड़ा पांढुर्णा सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उइके, अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव , भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया एवं सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अगनशाह उइके उपस्थित रहेंगे।इन अतिथियों की सहभागिता से जनजातीय समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक पक्षों को नई दिशा मिलने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है।महापौर श्री विक्रम अहके ने जनजातीय महोत्सव को समाज की जड़ों से जुड़ने का अवसर बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से जनजातीय समाज की परंपराएं, रीति-रिवाज और सांस्कृतिक पहचान नई पीढ़ी तक सशक्त रूप से पहुंचती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम छिंदवाड़ा सदैव आदिवासी समाज के उत्थान, सांस्कृतिक संरक्षण एवं युवाओं को सकारात्मक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं भाजपा जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज टेकाम द्वारा कार्यक्रम के दौरान जनजातीय समाज के युवाओं को संबोधित किए जाने की संभावना है। उनके मार्गदर्शन से सामाजिक जागरूकता, संगठनात्मक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक आत्मगौरव को बल मिलेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे जनजातीय समाज के सामाजिक उत्थान एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित संवाद के साथ होगी। इसके पश्चात आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक सम्मानजनक एवं पारदर्शी मंच प्रदान किया जाएगा। यह सम्मेलन सामाजिक समरसता और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। दोपहर पश्चात समाज के वरिष्ठ जनों, विशिष्ट अतिथियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। संध्या काल में जनजातीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें पारंपरिक नृत्य, लोकगीत एवं वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां दर्शकों को जनजातीय लोकजीवन से रूबरू कराएंगी। महोत्सव के विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध भजन गायक अमित धुर्वे जी (बागेश्वर धाम) द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही अपनी जीभ से आकृति बनाने वाले विश्वविख्यात कलाकार श्री सूर्यभान मरावी जी की अनोखी कला का प्रदर्शन कार्यक्रम को विशिष्ट पहचान प्रदान करेगा।

आयोजक सर्व आदिवासी समाज, छिंदवाड़ा (म.प्र.) द्वारा जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के समस्त सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं नागरिकों से अपील की गई है कि वे सपरिवार इस जनजातीय महोत्सव में उपस्थित होकर जनजातीय संस्कृति, एकता और नववर्ष के उल्लास को साझा करें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें