Home CITY NEWS हिंदू सम्मेलन 18 जनवरी को लिंगा में

हिंदू सम्मेलन 18 जनवरी को लिंगा में

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

* – बाइक रैली निकाल कर आव्हान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में छिन्दवाड़ा जिले के अंतर्गत लिंगा उपखंड में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके नियमित बाइक रैली बाजार चौक लिंगा निकल कर मंडल के सभी गांव विभिन्न मार्गों से होकर समापन में भारत माता की आरती की गई । जिसको लेकर सभी लोगो के आग्रह किया गया की 18 जनवरी को लिंगा चौक में हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम जिसमे हिन्दू जागरण की दिशा को नई उर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतू सर्व हिन्दू समाज द्वारा सनातन संस्कृति, धर्म और सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं सभी हिन्दू भाई हैं, कोई हिन्दू पतित नही हैं।हिन्दुओ की रक्षा ही मेरी दीक्षा हैं, और समानता ही मेरा मंत्र हैं।

इस अवसर पर संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा आपकी उपस्थिति कार्यकम की शोभा बढ़ायेगी, और समाज में नई उर्जा का संचार करेगी जिसमे भव्य कलश यात्रा निकल कर भूमि पूजन गौपूजा एवं कन्या पूजन सुबह 11 बजे ,सास्कृतिक कार्यक्रम- दोप, 2 बजे सेसंत समागम एवं वक्ताओ का सम्बोधन / प्रवचन समय :- दोप. 1 बजे और प्रसादी एवं भण्डारा दोप. 03 बजे से रहेगा । जिसको लेकर बाइक रैली में भारी उत्सव के साथ सभी गाँववासीयो को आमंत्रण दिया गया ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें