Home CITY NEWS वैश्य कैलेंडर 2026 का हुआ विमोचन

वैश्य कैलेंडर 2026 का हुआ विमोचन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के वर्ष 2026 के नए कैलेंडर का विमोचन छिंदवाड़ा में नरसिंहपुर रोड स्थित नीरज भारद्वाज के बालाजी प्लाजा में वैश्य एकता जिंदाबाद के नारों और करतल ध्वनि के बीच संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी जी ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष कैलेंडर छपवाए जाते हैं जो पूरे प्रदेश में सदस्यों को उपलब्ध कराए जाते हैं । इनमें में कैलेंडर की आवश्यक जानकारी के साथ साथ प्रदेश, संभाग, जिले और तहसीलों के पदाधिकारियों के नाम व संपर्क के नंबर भी रहते हैं ताकि जरूरत के समय प्रदेश के किसी भी पदाधिकारी से सीधे संपर्क किया जा सकता है ।

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी नेमा, संभागीय अध्यक्ष नीरज भारद्वाज, जिला प्रभारी श्रीनाथ अग्रवाल, युवा इकाई के संभागीय प्रभारी धर्मेंद्र साहू, संभागीय अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, जिला प्रभारी विकास वात्सल्य, जिला अध्यक्ष विशाल माहेश्वरी, छिंदवाड़ा नगर प्रभारी नितिन जैन, अध्यक्ष बृजेश कालपीवार, अंकुर शाह, अंकित साहू, श्री राम सोनी, शुभम साहू, नीरज असाटी, अजय जैन, श्रीमती सशील साहू, अंकित राज जैन, संजय साहू, संदीप कुमार जैन, कुंज राठी, अजय राज जैन रानू, अजय चौरसिया, शिरीष साहू सुनील जैन मनीष गुप्ता, बृजेश जैन, आकाश गुप्ता, नीलेश जैन, मनीष गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें