Home CITY NEWS हर्रई के शिक्षक 28 दिसंबर को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, अनुमति के...

हर्रई के शिक्षक 28 दिसंबर को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, अनुमति के लिए दिया गया आवेदन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | हर्रई विकासखंड के समस्त शिक्षकों ने अपनी विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की तैयारी कर ली है। शिक्षक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालांबे से परेशान है और कारवाही नहीं होने के कारण लगातार आंदोलन कर रहे हैं शिक्षकों द्वारा जिला कलेक्टर, छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपने हेतु औपचारिक अनुमति का आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

आवेदन में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे हर्रई विकासखंड के सभी शिक्षक एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देना चाहते हैं। इस ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की वेतन, एरियर, क्रमोन्नति, एनपीएस, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा।शिक्षकों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि वे ज्ञापन सौंपने की अनुमति प्रदान करते हुए इसे स्वीकार करने की कृपा करें, ताकि उनकी समस्याओं का विधिवत निराकरण हो सके।

कई शिक्षक प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर आवेदन पत्र पर विकासखंड हर्रई के कई शिक्षक प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें प्रमुख रूप से नरेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत गुप्ता, विनोद नायक, रविशंकर विश्वकर्मा, रोहित परतेती, संतराम नरे, द्वारका प्रसाद डेहरिया, रामगोपाल उईके सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं।

शिक्षकों में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से उनकी समस्याएं लंबित हैं, जिसके चलते आर्थिक व मानसिक परेशानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब वे जिला स्तर पर ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन ज्ञापन देने की अनुमति देता है या नहीं और शिक्षकों की मांगों पर आगे क्या ठोस कार्रवाई की जाती है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें