Home CITY NEWS प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जी एम कविता पटवा के द्वारा ठेकेदारों...

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जी एम कविता पटवा के द्वारा ठेकेदारों को किया जा रहा है परेशान

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास प्राधिकरण इकाई छिंदवाड़ा इन दिनों खासी सुर्खियों में है GM कविता पटवा के द्वारा ठेका निरस्त करके ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही की गई है जिसमें चंचलेश सूर्यवंशी कॉन्टैक्टर पैकेज क्रमांक एमपी07 पीटीएन 082, प्रिंस कंस्ट्रक्शन पैकेज क्रमांक पीटी 089, पुरुषोत्तम यदुवंशी पैकेज क्रमांक एमटीएन 269, गोपाल कंस्ट्रक्शन पैकेज क्रमांक एमटीएन 222, असीम कंस्ट्रक्शन पैकेज क्रमांक पीटी 100 एफ टी एन 020, सर्वेंद्र सूर्यवंशी कंट्रक्शन पैकेज क्रमांक एमटीएन 241, मोती श्रीपाल यादव एंड एसोसिएट पैकेज क्रमांक पीटी 015, मदन लाल एंड पार्टनर छत्तीसगढ़ पैकेज क्रमांक एमपी07 पी टी एन 098, जैना कांट्रेक्शन छिंदवाड़ा पैकेज क्रमांक एमपी07 पी टी एन 112,एफ टी एन 004, के टी कंस्ट्रक्शन पैकेज क्रमांक एमपी07 एम टी एन 195, इन सभी कॉन्टैक्टरों के ऊपर जानबूझकर कार्रवाई की गई टर्मिनेट हुए इन सभी कॉन्टैक्टरों का कहना है कि इन सभी पैकेजों में हम कार्य कर रहे हैं जिसकी फोटो वीडियो GM कविता पटवा को पहुंचा रहे हैं ए एम ,सब इंजीनियर द्वारा बनाए गए ग्रुप में भी डाल रहे हैं ।

मटकुली मोडोंगरी सड़क के ठेकेदार के द्वारा तो डामर का काम भी प्रारंभ कर दिया गया था सर्वेंद्र सूर्यवंशी के द्वारा कुछ रोड़ों में डामर का पूरा कर दिया गया है संधारण का कार्य भी किया जा रहा है विभाग के द्वारा टर्मिनेट हुए सभी ठेकेदारों को नोटिस दिया गया था नोटिस का जवाब भी संतुष्टि पूर्वक सभी ठेकेदारों ने दिया GM कविता पटवा से जाकर कार्यालय में भी मुलाकात की थी सभी ठेकेदारों ने अपना-अपना पक्ष भी रखा था ठेकेदारों ने अवगत कराया था कि नल जल योजना का कार्य हमारी सड़कों में चल रहा है जिसकी लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में भी की जा चुकी है जबलपुर और भोपाल के उच्च अधिकारियों से भी नल जल योजना के ठेकेदारों के द्वारा बिना अनुमति लिए सड़क के सोल्डरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है की शिकायत पहले ही कर चुके हैं इन कुछ मार्गों में अभी बि टी रिन्यूवाल का कार्य किया जाना संभव नहीं है यह सभी पक्षों को GM कविता पटवा के समक्ष रखा गया था ।

टर्मिनेशन के जरिए दवा बनाने की कोशिश टर्मिनेट हुए सभी ठेकेदार रोड कॉन्टैक्टर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य हैं इन्होंने भुगतान में देरी और नल जल योजना से क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी जांच होने में पता चला था कि महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बिना अनुमति लिए ही नल जल योजना का कार्य चल रहा है बिना जांच किए ही उनकी जमा की गई सिक्योरिटी मनी भी रिलीज कर दी गई है इन्हीं सब कारणो से महा प्रबंधक कविता पटवा कॉन्टैक्टर यूनियन से नाराज चल रही हैं और यह कार्यवाही की गई है ।

जबकि सतपुड़ा एक्सप्रेस की पड़ताल में यह सामने आया है कि वीरेंद्र सिंह राजपूत, बी एस कंस्ट्रक्शन, पंकज साहू, तिरुपति कंस्ट्रक्शन, अन्नपूर्णा कंस्ट्रक्शन, जीपी कांट्रेक्शन उज्जैन, अर्णव कंस्ट्रक्शन छिंदवाड़ा, अनीता सोनी कॉन्टैक्टर, हाईवे प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन, सूर्यवंशी कंट्रक्शन, सर्वज्ञ कंट्रक्शन रचित रघुवंशी कॉन्टैक्टर, बंटी चौकसे से परासिया,जैन कंट्रक्शन,गोटेगांव, मिथिलेश पाराशर, मनमिंदर हॉट मिक्स कॉन्टैक्टर, कॉन्टैक्टर,भिंड मुरैना से आए हुए कॉन्टैक्टर इन सभी की रोड़ों में निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है और ना ही समय पर कार्य किया जा रहा है फिर इनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही इससे यह स्पष्ट होता है कि एक पक्ष के ऊपर कारवाई की जा रही है जबकि दूसरे पक्षों को जानबूझकर बचाया जा रहा है। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी घटिया सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कॉन्टैक्टर यूनियन के अध्यक्ष जरियाब खान और पदाधिकारी ने यहां भी बताया कि ठेकदारों द्वारा बारिश के बाद लगातार काम किया जा रहा है हमारे साथ कई लोग के परिवार जुड़े हुए हैं जिनका घर चलता है इस एक तरफ कारवाही से सड़को का काम ठप पड़ गया है आम जानो को परेशानी हो रही है हम लोग भी बहुत परेशान हो गए हैं यूनियन अब चुप नहीं बैठेगी पहले भी हमारा विरोध जारी था अब हम सीधे माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से GM कविता पटवा की शिकायत करेंगे और उनके द्वारा जिन मंत्रियों की धोस हमें दी जाती है माननीय मंत्री जी से भी शिकायत की जाएगी एक पक्षीय कार्यवाही बहुत ही निंदनीय है कॉन्टैक्टर यूनियन इसका विरोध करती है।

अगले अंक में पढ़िए किस विभागीय अधिकारी ने चपरासी और दैनिक वेतन भोगी सहित 11कर्मचारी के विरुद्ध हाई कोर्ट में लगाई कैविएट

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें