Home CITY NEWS सौसर विधायक चौरे के अमर्यादित बयान पर भाजपा का उग्र प्रदर्शन, पुतला...

सौसर विधायक चौरे के अमर्यादित बयान पर भाजपा का उग्र प्रदर्शन, पुतला फूंका

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सौसर में गूंजे माफी मांगो के नारे, नेताओं के तीखे उदबोधन के बीच रैली,

सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर।जिला मुख्यालय पांढुर्णा में आयोजित किसान आंदोलन जैसे संवेदनषील मंच से सौसर विधायक विजय रेवनाथ चौरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं मोहोड परिवार के खिलाफ की गई अमर्यादित, आपत्तिजनक और असभ्य टिप्पणी के खिलाफ क्षेत्र में राजनीतिक भूचाल आ गया है। विधायक के इस गैर जिम्मेदाराना बयान के विरोध में आज को भारतीय जनता पार्टी ने साप्ताहिक बाजार में सभा एवंज न आक्रोष रैली निकालकर विरोध प्रदर्षित किया।

अवसर पर मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष षेषराव यादव, पूर्व विधायक पं. रमेष दुबे, नत्थन षाह, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड, भाजपा नेता षंटी बेदी, अज्जू ठाकुर, अजय सक्सेना, विजय पांडे, मोरेष्वर मर्सकोले, नरेन्द्र परमार, संतोष जैन, हरिष बतरा, संदीप घाटोडे, राजेन्द्र भक्ते, पूर्व जिला महामंत्री राहुल मोहोड सहित जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे। अवसर पर बोलते हुये पं. दुबे ने कहा कि, विधायक सत्ता के मद में लोकतांत्रित मर्यादायें भूल चूके है, यह बयान केवल भाजपा पर नही, बल्कि पूरे सभ्य समाज पर सीधा हमला है। यदि विधायक ने सार्वजनिक माफी नही मांगी तो भाजपा सडक पर उग्र प्रदर्षन करेगी। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने विधायक की भाषा को षर्मानाक बताते हुये कहा कि, किसान आंदेालन जैसे गंभीर विषय पर जहर उगलना उनकी मानसिकता को उजागर करती है। वे जानबूझकर समाज को बांटने और राजनीतिक विद्वेष फैलाने का प्रयास कर रहे है। श्री यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

विधायक जोष में होष ना खोवे: परमार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार ने कहा कि, कई दषकों से राजनैतिक विचारधारा अलग-अलग होने के बावजूद सभी समसामयिक परिस्थितियों मंे एक जुट रहते है। लेकिन विधायक जोष में होष खोने का कार्य करते है। राजनीति में निम्न स्मर का बयान देकर विधायक पद की गरीमा को ठेस पहूचा रहे है। ऐसा ही रहा तो भाजपा कार्यकर्ता अपना संयम खो देगा। संतोष जैन ने पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड के तीनों कार्यकाल के अलावा वर्तमान में क्षेत्र के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये प्रषासन से विधायक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

स्वेच्छानुदान घोटाले से बौखलये विधायक: मोहोड जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड ने कहा कि, विधायक सामाजिक वैमन्यता फैलाने का प्रयास कर रहे है। सभा, आंदोलन के दौरान अपनी नाकामी छूपाने के लिये अनर्गल बयान देकर सुर्खीयॉ बटोरने का प्रयास करते है। श्री मोहोड ने कहा कि, विगत वर्षाे से जारी स्वेच्छानुदान घोटाला उजागर होते ही विधायक अपना आपा खोकर हमारे परिवार के खिलाफ जहर उगलते हुये जनता में भ्रम फैलाने का कार्य करते है। लेकिन अब विधायक मर्यादा लांघ चुके है, हमारे द्वारा स्वेच्छानुदान घोटाले की जांच कर विधायक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की जायेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ने भी सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री स्व. रेवनाथ चौरे का उदाहरण प्रस्तुत किया। साप्ताहिक बाजार से निकली आक्रोष रैली

सभा समाप्ति के पष्चात कार्यकर्ताओं की भव्य रैली तहसील कार्यालय के लिये निकली, जहा लगभग एक घंटे तक विरोध प्रदर्षन किया गया। इस दौरान नेता और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोष देखने को मिला। युवाओं द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुये कार्यवाही की मांग की जा रही थी। वही भाजयुमों द्वारा पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान युवा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मंे बार-बार झडप भी हुई। पुलिस द्वारा पुतला बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला बुझाने नही दिया।

एसडीएम को सौपा ज्ञापन आक्रोषित कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिद्धार्थ पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी प्रियंका पांडे की उपस्थिति में स्वेच्छानुदान घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करने तथा विधायक चौरे के अमर्यादित बयान के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में विधायक के बयान के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं का भी उल्लेख किया गया। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री राहुल मोहोड ने कहा कि, प्रषासन द्वारा कार्यवाही नही की गई तो आगे इससे अधिक उग्र आंदेालन किया जायेगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें