सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | हर्रई विकासखंड में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रकाश कलम्बे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार हर्रई को सौंपे गए ज्ञापन के बाद अब जनजातीय कार्य विभाग, छिंदवाड़ा ने उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।
तहसीलदार को दिए ज्ञापन के बाद कार्रवाई दिनांक 24 दिसंबर 2025 को हर्रई विकासखंड के शिक्षकों ने तहसीलदार हर्रई को ज्ञापन सौंपकर BEO पर गंभीर आरोप लगाए थे। ज्ञापन में कहा गया था कि डीए एरियर एवं क्रमोन्नति एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है, कुछ शिक्षकों का वेतन रोका गया है, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (दैनिक मजदूरों) को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है तथा कंप्यूटर ऑपरेटरों को अगस्त माह से भुगतान नहीं हुआ है।
रिश्वत और चंदा वसूली के आरोप शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि—लंबित स्वत्वों के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी जाती है संकुल प्राचार्यों से चंदा वसूला जा रहा हैएनपीएस की राशि समय पर जमा नहीं की जा रहीशिवानी सहारे को अप्रैल से जुलाई 2023 तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ।

आचरण नियमों के उल्लंघन का आरोप इन आरोपों को गंभीर मानते हुए सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, छिंदवाड़ा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (उपनियम 1 के खंड एक, दो एवं तीन) के विरुद्ध होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

दस्तावेजों सहित जवाब तलब नोटिस में प्रकाश कलम्बे को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल समस्त तथ्यों के साथ दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करें। स्पष्ट किया गया है कि यदि उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया अथवा उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
शिक्षक संघों में रोष इस पूरे मामले के सामने आने के बाद हर्रई विकासखंड के शिक्षक संघों में आक्रोश का माहौल है। शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से वेतन और एरियर अटके होने से वे आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। हटाने की बजाय सिर्फ नोटिस जारी कर खानापूर्ति की गई है।अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि BEO द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण पर विभाग क्या रुख अपनाता है और आगे क्या अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है।या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।















