सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।। जिले में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिवपुरी बंद खदान से गांगिवाड़ा की ओर ले जाया जा रहा कोयला परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को शिवपुरी थाना क्षेत्र के पास पकड़ा गया।खनिज विभाग की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। जब्त वाहन को शासकीय अभिरक्षा में रखते हुए रावनवाड़ा थाने को सौंप दिया गया है। इस मामले में वाहन मालिक एवं वाहन चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार यह पूरी कार्रवाई केवल खनिज विभाग द्वारा की गई। मौके पर खनन निरीक्षक स्नेहलता ठवरे ,चालक कृष्णा सोनवानी, सैनिक प्रकाश सूर्यवंशी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।















