सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/10 दिसंबर 2025/जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल द्वारा आज जिले के विकासखंड अमरवाड़ा के विभिन्न विद्यालयों एवं बालक-बालिका छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा में विद्यालय परिसर व कक्षाओं की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। साथ ही शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से डेली डायरी नहीं लिखे जाने, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों की कॉपियां नियमित रूप से चेक न करने, विद्यार्थियों की कम उपस्थिति तथा प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को पोकेट डायरी का वितरण न किए जाने पर प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोघरी एवं मॉडल विद्यालय अमरवाड़ा में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाया गया। विद्यार्थियों को वन लाइनर एवं विगत पाँच वर्षों के सॉल्व्ड प्रश्नपत्रों का वितरण सभी कक्षाओं में किया गया था तथा विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई भी मिली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोघरी में व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेड कृषि एवं प्लम्बिंग की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया, जिसकी स्थिति संतोषजनक पाई गई।
पीएमश्री विद्यालय सोनपुर जागीर में शिक्षकों से इंटरेक्टिव पैनल एवं स्मार्ट टीवी का संचालन कराया गया। यहां ब्यूटी एंड वेलनेस एवं कृषि की प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया गया। छात्राओं द्वारा ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड का प्रायोगिक कार्य करते हुए पाया गया, जो संतोषजनक रहा। विद्यालय में एक ही कक्ष में इंटरेक्टिव पैनल एवं स्मार्ट टी.वी. लगी हुई हैं, जिसे अलग-अलग कक्षों में लगाने के लिये प्राचार्य को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अमरवाड़ा, मॉडल बालक छात्रावास अमरवाड़ा एवं मॉडल बालिका छात्रावास अमरवाड़ा का भी अवलोकन किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं मॉडल बालिका छात्रावास में व्यवस्थाएं उत्तम पाई गई, जबकि मॉडल बालक छात्रावास में साफ-सफाई की कमी दर्ज की गई। इस पर छात्रावास अधीक्षक को आवश्यक सुधार के लिये निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के बाद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा में विकासखण्ड के सभी प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्षिक परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिशत तक पहुँचाने के लिये मार्गदर्शन दिया गया तथा वन-लाइनर, पाँच वर्ष के सॉल्व्ड प्रश्नपत्र एवं पॉकेट डायरी का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जेईई एवं नीट की कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित करने, विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा शिक्षकों द्वारा डेली डायरी लिखने व कॉपियों की नियमित जांच करने के निर्देश भी प्रदान किए गए। इसी दौरान जेईई-नीट के भौतिक विषय के ऑनलाइन टेस्ट का अवलोकन भी उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में किया गया। इस निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल के साथ सहायक संचालक एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अविनाश दीक्षित, जिला व्यवसायिक समन्वयक डॉ. साबिर फारुकी तथा बीआरसी श्री विनोद कुमार वर्मा उपस्थित थे।















