Home DHARMA अयोध्या धाम में होगा छिंदवाड़ा रामलीला मंडल का ऐतिहासिक मंचन

अयोध्या धाम में होगा छिंदवाड़ा रामलीला मंडल का ऐतिहासिक मंचन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

*आज शाम रवाना होंगे मंडल के सभी सदस्य

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शहर में इन दिनों एक ही चर्चा है—छिंदवाड़ा का ऐतिहासिक श्री रामलीला मंडल अब अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन करने जा रहा है। 137 वर्ष पुरानी इस मंडल के लिए यह पहला अवसर है जब इसके कलाकार शहर से बाहर जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की लीलाओं का तीन दिवसीय मंचन करेंगे। यह मंचन दिसम्बर माह में दिनांक 13,14 एवं 15 दिसंबर को अयोध्या के पवित्र धाम में प्रतिदिन शाम 06 बजे से आयोजित होगा।मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि यह अवसर छिंदवाड़ा के सांस्कृतिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय होगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक पहचान और यहां की मंचीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में भी मंच की साज-सज्जा छिंदवाड़ा की थीम पर ही तैयार की जा रही है।

आयोजन में जनक जी की भूमिका छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू निभायेंगे जो संसद के शीतकालीन सत्र से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था और दृश्य संयोजन का समस्त सामान लेकर जाने वाला मालवाहक वाहन बुधवार को छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर चुका है। इस अवसर पर मंडल के संरक्षक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणागर, सतीश दुबे लाला सहित मंडल के सभी पदाधिकारी, कलाकार एवं सदस्य मौजूद रहे। इसके उपरांत आज गुरुवार की शाम मंडल के सभी कलाकारों और पदाधिकारियों को लेकर बसें एवं अन्य वाहन अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

*मंचन की तैयारियां पूर्ण*मुख्य निर्देशक पंडित वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि मंचन से जुड़ी सभी कलात्मक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मंचन के दौरान लाइव संगीत का दायित्व श्री संगीत रामायण मंडल द्वारा ही निभाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलाकार इस ऐतिहासिक यात्रा और मंचन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और प्रतिदिन अभ्यास कर अपनी भूमिकाओं को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास कर रहे हैं।*आयोजन को लेकर उत्साह और श्रद्धा, दो स्थानों पर होगा प्रसारण*समस्त शहर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण है। श्रीरामलीला मंडल के प्रवक्ता ऋषभ स्थापक जिसे देखते हुए शहर के दो स्थानों पर एलईडी के माध्यम से मंचन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके साथ ही श्रीरामलीला मंडल के यूट्यूब चैनल एवं स्थानीय ग्लोबल चैनल में लीला का प्रसारण किया जाएगा। धार्मिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों और कलाकारों के परिजनों ने रामलीला मंडल की यात्रा को शुभकामनाएँ दी हैं। अयोध्या में होने वाला यह मंचन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा बल्कि छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक परंपरा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का माध्यम भी बनेगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें