Home CITY NEWS छिंदवाड़ा कलेक्टर ने जनजातीय ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्राम मोयापानी में लगाई...

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने जनजातीय ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्राम मोयापानी में लगाई रात्रि चौपाल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

खुले आसमान और जलते अलाव के बीच ग्रामीणों से सहज वातावरण में किया संवाद, उनकी समस्याएं भी सुनी स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया, पर्यटन ग्राम धूसावानी (मोयापानी) के ग्रामीण संचालित कर रहे हैं 5 होम स्टे, कलेक्टर श्री नारायन ने की सराहना

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा/06 दिसंबर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप कलेक्टर छिंदवाड़ा हरेंद्र नारायन शनिवार को रात्रि में ट्राइबल ब्लॉक तामिया की ग्राम पंचायत धूसावानी के ग्राम मोयापानी पहुंचे और खुले आसमान के नीचे चौपाल लगाकर जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। जलते हुए अलाव के आसपास बैठे ग्रामीणों से कलेक्टर श्री नारायन ने सहज व आत्मीय संवाद किया। ग्रामीणों ने वोल्टेज की समस्या दूर करने और स्टॉप डैम निर्माण आदि से संबंधित सुझाव और समस्याएं रखीं। जिनके समाधान के लिए कलेक्टर श्री नारायन ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार भी उनके साथ थे।

चौपाल के दौरान कलेक्टर श्री नारायन ने स्वरोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और युवाओं तथा महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्या प्रक्रियाएँ अपनानी होती हैं और प्रशासन किस तरह सहयोग करेगा। ग्रामीणों की वोल्टेज की समस्या से निजात के लिए कलेक्टर श्री नारायन के निर्देश पर 01 ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग द्वारा कल रविवार को ही लगाने के लिए आश्वस्त किया गया। पशुपालन विभाग को क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मुर्गी शेड योजना का लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए गए। विभाग की योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने और आवेदन प्राप्त करने के लिए यहां आगामी दिवसों में शिविर भी लगाया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग को क्षेत्र के नालों का स्टॉप डैम बनाने की आवश्यकता के दृष्टिगत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री नारायन ने आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और यह पूछा कि बच्चों को भोजन ठीक से मिल रहा है या नहीं। साथ ही ग्रामीणों द्वारा ढाल ढाना में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की मांग रखी गई, जिस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया गया। स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर उनके कार्यों, उत्पादों और आय बढ़ाने के उपायों पर भी मार्गदर्शन दिया गया। उद्यानिकी विभाग से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।

ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल की पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें अपनी बात सीधे प्रशासन तक पहुँचाने का अवसर मिला। पर्यटन ग्राम धूसावानी (मोयापानी) के ग्रामीणों द्वारा पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना के लाभ लेकर यहां 5 होमस्टे का संचालन भी किया जा रहा है, जिसकी सराहना कलेक्टर श्री नारायन द्वारा की गई। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामनी ठाकुर, तहसीलदार श्री उमराज सिंह वारले, सीईओ जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी और स्थानीय अमला उपस्थित था।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें