Home CITY NEWS नकुलनाथ ने किसानों की आवाज की बुलंद , कहा– मक्का का दाम...

नकुलनाथ ने किसानों की आवाज की बुलंद , कहा– मक्का का दाम 3000 रुपये क्विंटल तय हो

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।कुसमेली कृषि उपज मंडी के सामने जारी विशाल किसान बचाओ आंदोलन में पूर्व सांसद नकुलनाथ ने किसानों के समर्थन में जोरदार हुंकार भरी। आंदोलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपने हक और अधिकार की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार पूरी तरह “सोई” हुई है।नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मक्का खरीद 2400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित की थी, लेकिन अभी तक खरीद शुरू नहीं की गई।

उन्होंने सवाल उठाया—“भाजपा बताए, आखिर कब किसानों की मक्का खरीदी होगी?”पूर्व सांसद ने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ मक्का उत्पादन में आने वाली लागत के मुकाबले आधा भी दाम नहीं मिल रहा। बढ़ी हुई लागत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मक्का का समर्थन मूल्य 3000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांग रखी।

नकुलनाथ ने कहा—“2400 रुपये से किसानों का गुजारा नहीं होगा। बढ़ते खर्चों को देखते हुए किसान भाइयों को कम से कम 3000 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिलना चाहिए।”यह आंदोलन जिले में किसानों की बढ़ती आर्थिक चुनौतियों और सरकार से उचित समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रमुख मुद्दा बन गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें