Home CITY NEWS Chhindwara गांधीगंज में सुलभ शौचालय की सरकारी जमीन पर रातों-रात अवैध कब्जा,...

Chhindwara गांधीगंज में सुलभ शौचालय की सरकारी जमीन पर रातों-रात अवैध कब्जा, गुमठियों से बढ़ा ट्रैफिक जाम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | नगर निगम वार्ड 15 गांधीगंज क्षेत्र में स्थित सुलभ शौचालय की सरकारी जमीन पर अचानक रातों-रात अवैध कब्जा जमने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गुमठी और ठेले लगाकर कब्जा किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ रास्ता बाधित हो रहा है बल्कि लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही है।

जानकारी के अनुसार, जिस भूमि पर फिलहाल कब्जा किया गया है, उसे नगर पालिका/नगर निगम द्वारा पूर्व में गार्डन बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाकर विकसित किया गया था। लेकिन कब्जाधारियों ने इन पौधों को भी काटकर अपनी दुकानें सजा ली हैं।

शिकायतों के बावजूद कार्रवाई शून्य स्थानीय रहवासियों ने करीब 15 दिन पहले सीएम हेल्पलाइन सहित नगर निगम प्रशासन को इस अवैध कब्जे की शिकायत की थी। इसके बावजूद आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।रहवासियों का आरोप है कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही, रिश्वतखोरी और कुछ स्थानीय नेताओं की सिफारिश के चलते कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं।

निवासियों में नाराजगी स्थानीय लोगों का कहना है कि—सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जारी है सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियाँ चल रही हैं शिकायतों के बाद भी नगर निगम प्रशासन मौन है निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर सरकारी भूमि को मुक्त कराने और ट्रैफिक समस्या को दूर करने की मांग की है।

ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित अवैध गुमठियों और ठेलों के चलते सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा है। सुबह और शाम के समय क्षेत्र में ट्रैफिक जाम लगना आम बात बन गई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें