Home CITY NEWS सीएम राइज स्कूल के प्रभारी पर छात्र को मानसिक प्रताड़ना और अभद्र...

सीएम राइज स्कूल के प्रभारी पर छात्र को मानसिक प्रताड़ना और अभद्र भाषा के आरोप

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस हर्रई, छिंदवाड़ा | 14 नवंबर 2025 को सीएम राइज विद्यालय के प्रभारी महेंद्र गुप्ता पर कक्षा 12वीं के आदिवासी छात्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाना हर्रई में शिकायत दर्ज कराई है। छात्र के अनुसार, विद्यालय परिसर में उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया तथा धमकाया गया, जिसके कारण वह मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में आ गया।—

सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा और लैंगिक टिप्पणी का आरोप छात्र के मुताबिक, 14 नवंबर को सुबह लगभग 11 बजे से 12 बजे के बीच विद्यालय के हॉल में प्रभारी महेंद्र गुप्ता ने बिना किसी कारण के उसे लड़कियों जैसा बताते हुए अपमानजनक लैंगिक टिप्पणियाँ कीं। छात्र ने आरोप लगाया कि प्रभारी ने “अधूरा मर्द” जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई।यह घटना विद्यालय परिसर में लगे 5 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के सामने हुई, और कई विद्यार्थी भी उस समय मौजूद थे।—

विद्यालय से निकालने की धमकी व दबाव का आरोप पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में लिखा है कि प्रभारी ने उसे विद्यालय से निकालने की धमकी दी, जो कि एक छात्र पर बेवजह दबाव डालने और पद का दुरुपयोग करने जैसा है। छात्र का कहना है कि प्रताड़ना इतने स्तर तक पहुंच गई कि वह भयभीत होकर विद्यालय की लगभग 10 फीट ऊंची दीवार कूदकर घर पहुंचा।—

मानसिक तनाव के कारण गंभीर स्थिति घर पहुंचने पर छात्र गहरे तनाव में पाया गया। परिजनों के अनुसार, छात्र ने मानसिक अस्थिरता के कारण खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया, लेकिन परिजनों ने समय रहते स्थिति संभाल ली।छात्र की मां उसी समय विद्यालय पहुँचीं, जहाँ उस दिन बाल दिवस कार्यक्रम चल रहा था। उन्होंने बताया कि महेंद्र गुप्ता पहले भी कई छात्रों से अभद्र व्यवहार करते रहे हैं और दबाव बनाते हैं।—

पीड़ित की मांग: जांच और कार्रवाई जरूरी छात्र ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस से निम्न मांगें की हैं—1. प्रभारी महेंद्र गुप्ता पर IPC की धारा के तहत कार्रवाई की जाए।2. घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखा जाए और जांच में शामिल किया जाए।3. भविष्य में किसी छात्र के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।4. छात्र ने कहा है कि आवश्यक होने पर वह पुलिस के सामने अपना बयान देने को तैयार है।—

जनजातीय छात्र ने न्याय की अपील की पीड़ित ने अपनी शिकायत में लिखा—“मैं भारिया जनजाति का विद्यार्थी हूँ और मुझे उम्मीद है कि पुलिस मुझे न्याय दिलाएगी। विद्यालय में सुरक्षित माहौल होना चाहिए, ताकि किसी भी छात्र को ऐसी प्रताड़ना न झेलनी पड़े।”

बो ई ओ की लापरवाही फिर आई समने इस मामले से यह बात सामने आ रही है कि संदीपनी विद्यालय हरई के प्राचार्य और बी ई ओ प्रकाश कालांबे की लापरवाही चरम पर पहुंच गई है कुछ माह पूर्व छात्रावास से एक बालिका गायब हो गई थी जिसकी शिकायत भी दर्ज कराईं गई है बी ई ओ प्रकाश कालांबे की कार्यप्रणाली से आदिवासी छात्र छात्राओं की सुरक्षा और भविष्य अंधकार में जा रहा है।

हर्रई छात्रावास से छात्रा लापता: अधीक्षिका को हटाया और BEO को कारण बताओ नोटिस, एक माह बाद भी नहीं मिला सुराग

हर्रई के संदीपनी विद्यालय में शासकीय संपत्ति से छेड़छाड़: प्राचार्य ने स्ट्रीट लाइट पोल कटवाकर बनाया झंडा स्टैंड

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें