Home CRIME स्कालरशीप के पैसे से खरीदी थी देशी पिस्टल….

स्कालरशीप के पैसे से खरीदी थी देशी पिस्टल….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

> देशी पिस्टल देहात पुलिस के गिरफ्त में आए दो आरोपी>

> एक आरोपी के विरूद्ध हत्या, मारपीट, आर्म्स एक्ट के मामले है पूर्व से दर्ज है आरोपी दो माह पहलेहत्या के मामले में नरसिंहपुर सेंट्रल जेल से हुआ है जमानत पर रिहा

> जमानत के बाद पिछले माह कोतवाली पुलिस ने बरामद की थी आरोपी से पिस्टल>

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।देहात पुलिस की लगातार अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत सफलता मिली है पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर छिन्दवाड़ा शहर में बढ रही अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर लगातार धर पकड़ की जा रही थी।

घटना का सक्षिप्त विवरण थाना प्रभारी देहात एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ को दिनांक 19/11/25 को सूचना प्राप्त हई कि रोहना बायपास पर एक व्यक्ति देशी पिस्टल रखकर बेचने की फिराक पर है जो सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरी. गोविंद सिंह राजपूत द्वारा अपनी टीम गठित कर रोहना बायपास में भेजकर वविश वी गई। जो वेहात पुलिस ने घेराबंदी कर अंकित झिनझोनकर पिता रामेश्वर झिनझोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी मऊ थाना मोहखेड जिला छिन्दवाडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई।

पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि पंचशील कालोनी में रहने वाले हर्ष उर्फ अनुराग तिवारी पिता मनीष तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी पंचशील कालोनी थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा द्वारा नागपुर रोड में 18,000 रूपये में पिस्टल बेचा था उक्त पैसे आरोपी ने अपनी स्कालरशीप के दिये थे। आरोपी हर्ष उर्फ अनुराग तिवारी पूर्व से हथियार तस्करी के धंधे में लिप्त है। उसे रिंग रोड छिन्दवाडा में खरगोन से आए किसी व्यक्ति ने 15,000 हजार रूपये में पिस्टल बेची थी। दोनों आरोपी गणों को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम (1) अंकित झिनझोनकर पिता रामेश्वर झिनझोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी मऊ थाना मोहखेडजिला छिन्दवाडा (2) हर्ष उर्फ अनुराग तिवारी पिता मनीष तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी पंचशील कालोनी थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा

महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. गोविंद सिंह राजपूत, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक 779 सौरभ बघेल, आर. 414 बृजेश पाल, सायबर सेल से प्रआर, 811 नितिन, आर. 842 आदित्य की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें