सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई ब्लॉक स्थित संदीपनी विद्यालय हर्रई से शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में हाल ही में नवनिर्मित भवन के पास नया स्ट्रीट लाइट पोल लगाया गया था, जिसे काटकर उस पाइप से झंडा फहराने के लिए स्टैंड तैयार कराया गया।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रकाश कालांबे के निर्देश पर किया गया, जिससे सरकारी संपत्ति को हानि पहुंची है। जानकारों का कहना है कि इस प्रकार का कार्य शासकीय संपत्ति की चोरी और दुरुपयोग की श्रेणी में आता है।स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि सरकारी वस्तुओं का उपयोग निजी या संस्थागत कार्यों में किया जाएगा तो अनुशासन और जवाबदेही पर प्रश्न उठेंगे।
इधर, विद्यालय परिसर में बच्चों और विद्यालय सामग्री की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि यदि प्रभारी प्राचार्य जो स्वयं विकास खंड शिक्षा अधिकारी है ऐसे कार्यों में लिप्त हैं तो अन्य सुरक्षा मानकों की स्थिति पर संदेह उत्पन्न होता है।
मांग उठी है कि विभाग मामले की जांच कर संबंधित प्राचार्य पर उचित कार्रवाई करे।















