Home CRIME छिंदवाड़ा में शराब दुकानों के आसपास कलेक्टर के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

छिंदवाड़ा में शराब दुकानों के आसपास कलेक्टर के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई दुकानों के आसपास पीने-पिलाने वालों पर तीन विशेष दलों की कार्रवाई जारी

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने छिंदवाड़ा शहर में शराब दुकानों के आसपास अवैध रूप से पीने-पिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है।बस स्टैंड, फव्वारा चौक, दीवानचीपुरा, रेलवे स्टेशन, नरसिंहपुर नाका, खजरी नाका, परतला, चंदनगांव, इमलीखेड़ा और सब्जी मंडी क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर तीन विशेष दल बनाकर कार्रवाई की गई।दुकानों, ठेलों और टपरों के पास खड़े पीने वालों को मौके से भगाया गयाअभियान के दौरान दुकानों के पास, ठेलों-टपरों और आसपास की दुकानों पर खड़े होकर शराब पीने वालों को मौके से भगाया गया।वहीं, पिलाने वालों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

विभाग के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।आबकारी विभाग की पूरी टीम ने की प्रभावी कार्रवाईअभियान में जिले का पूरा आबकारी अमला शामिल रहा। इनमें—सहायक जिला आबकारी अधिकारी: कैलाश चौहान, भारती गौड़, वासुदेवाचार्य त्रिपाठीआबकारी उप निरीक्षक: आकाश मेश्राम, जीत सिंह धुर्वे, वैशाली भगत, रूची बागरीतथा समस्त आरक्षकगण उपस्थित रहे।विभाग ने स्पष्ट किया है कि शहर में शराब दुकानों के आसपास अवैध गतिविधियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें