Home CITY NEWS जनजातीय गौरव दिवस 2025 : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर...

जनजातीय गौरव दिवस 2025 : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय आयोजन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

प्रधानमंत्री श्री मोदी के वर्चुअल सम्बोधन के साथ मनाया गया पाँचवाँ जनजातीय गौरव दिवस

आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध – सांसद श्री साहू

आदिवासी गौरव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भगवान बिरसा मुंडा का अद्वितीय योगदान – पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष पर देशभर में पाँचवाँ जनजातीय गौरव दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले से राष्ट्र को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। ‍जिसका लाइव प्रसारण जिले के दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर जिले के गैरिसन ग्राउंड में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

छिंदवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, नगर निगम महापौर विक्रम अहके, शेषराव यादव, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, अजय सक्सेना, विजय पांडे, संजय पटेल, श्रीमती उर्मिला भारती, अग्गन शाह, विभिन्न जनपदों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर हरेंद्र नारायन, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेंद्र मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं जनजातीय पुजारियों द्वारा पावन सुमरणी आरती के साथ हुआ।

इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनजातीय समाज को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने आदिवासी समाज के जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए ब्रिटिश शासन के विरुद्ध सशक्त संघर्ष छेड़ा। उनकी वीरता, त्याग और बलिदान के कारण आज पूरा देश गर्व की अनुभूति कर रहा है।उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ही नहीं, बल्कि उन सभी आदिवासी वीर शहीदों के प्रति सम्मान का अवसर है जिन्होंने देश की आज़ादी और समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आदिवासी समाज के हित में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। आज लागू की जाने वाली अधिकांश कल्याणकारी योजनाओं में प्रथम प्राथमिकता आदिवासी समुदाय को दी जाती है। आदिवासियों के आर्थिक सशक्तिकरण एवं समग्र विकास हेतु 47296 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा उपलब्धता और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में 18 हजार से अधिक आदिवासी परिवारों को विद्युत सुविधा से जोड़ा गया है, जहाँ पहले अंधेरा रहता था, वहाँ आज उजाला पहुँच चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक आदिवासी परिवार तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचें और समाज की प्रगति तेज़ गति से आगे बढ़े। पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिन देशभर के लिए गर्व का अवसर है। भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष कर आदिवासी समाज के गौरव को नई पहचान दी। सुश्री उइके ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर देशभर में आदिवासी समाज के सम्मान को एक नई ऊँचाई दी है।

नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा निरंतर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीर शहीदों के सम्मान में सड़कों और कॉलेजों के नामकरण किए जा रहे हैं। जिले में शंकर शाह जी के नाम से विश्वविद्यालय का नामकरण किया गया है तथा छिन्दवाड़ा के आदिवासी जननायक श्री बादल भोई को समर्पित बादल भोई आदिवासी संग्रहालय भी जिले को सांस्कृतिक गौरव प्रदान कर रहा है।श्री शेषराव यादव ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों तथा विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत जनजातीय नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को पूर्णतः आदिवासी संस्कृति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा बादल भोई के वंशजों को शॉल, साड़ी एवं नारियल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा उनके वंशज नितेश परानी को रोजगार पत्र प्रदान किया गया।

जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ आदिवासी वर्ग के पात्र हितग्राहियों को मंच से वितरित किए गए। एमपी डे–एसआरएलएम के अंतर्गत आदिवासी समुदाय की महिलाओं के 80 स्व-सहायता समूहों को कुल 12 करोड़ रुपये की सीसीएल राशि प्रदाय की गई। भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत आदिवासी हितग्राही श्री संस्कार उइके को ट्रेडिंग वर्क्स हेतु 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

पीएम जन मन एवं धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले में आदिवासी हितग्राहियों के लिए निर्मित 9,998 आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिनमें से पाँच पात्र हितग्राहियों को मंच से प्रतीकात्मक चाबियाँ प्रदान की गईं। अभियान के तहत इतनी बड़ी संख्या में आवास पूर्ण करवाने में जिला पूरे देश में प्रथम जिला बनने जा रहा है। राज्य की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त आदिवासी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। साथ ही जेईई एवं नीट की तैयारी में उत्कृष्ट योगदान के लिए शा. उ.मा. विद्यालय बदौसा के शिक्षक श्री दीपक मढ़के को भी सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को सम्मानित किया जिले में कृषि नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु पौनर ग्राम के किसान श्री सुनील साहू को भी मंच से सम्मानित किया गया। उन्होंने चिया सीड की खेती में जिले में एक नया मॉडल विकसित किया है, जिसके उत्कृष्ट परिणामों को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

समारोह में स्वामित्व योजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन, सिकल सेल एनीमिया प्रोग्राम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, पीएम स्वनिधि, लाड़ली लक्ष्मी, जनमन आवास, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, कृषि यंत्रीकरण, नरवाई प्रबंधन, औषधीय एवं प्राकृतिक खेती प्रोत्साहन जैसी विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनजागरूकता एवं प्रदर्शन हेतु स्टॉल भी स्थापित किए गए थे। इनमें, जनजातीय कार्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी विभाग, एनआरएलएम, एलडीएम, पशुपालन ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच स्टॉल तथा वन विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल थे। इन स्टॉल्स के माध्यम से विभागों की संचालित योजनाओं, नवाचारों एवं जनउपयोगी सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें