Home MORE नगर भृमण के लिए निकलेंगे प्रभु श्री सीताराम ,श्री बड़ी माता मंदिर...

नगर भृमण के लिए निकलेंगे प्रभु श्री सीताराम ,श्री बड़ी माता मंदिर में अष्टमी हवन पूजन बुधवार को

रथ यात्रा का 111 वां वर्ष
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा– स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार से श्री राम नवमी के पावन अवसर पर प्रभु श्री सीताराम जी का विग्रह रूप रथ में सवार होकर शानबान से डिस्को लाइट, बैंड बाजों अतिशबाजी के साथ नगर भृमण दर्शन देने के लिए शाम 6 बजे श्री राम मंदिर से निकलेंगे सत्य धर्म मंडल के सचिव एवं प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने जानकारी देते हुये बताया कि श्री राममंदिर से निकलने वाली डोलयात्रा का 111 वां वर्ष है 1912 से मंदिर से प्रतिवर्ष भगवान नगर भृमण के लिए निकलते हैं पहले यात्रा का स्वरूप अलग था समय परिवर्तन के साथ डोल यात्रा का स्वरूप समयनुसार बदला श्री राम जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन ऐतिहासिक श्रीराम छोटी बाजार में बड़े धूमधाम से दोपहर 12 बजे पंडित नंदकिशोर शास्त्री जी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं की उपस्थति में मनाया जायेगा रंगीन रोशनी से सराबोर हुआ श्री राम मंदिर जगमग लाइटिंग, तोरण ,ध्वज पताका लहरा उठी।

श्री राम मंदिर छोटी बाजार में की गई मनमोहक साज सज्जा

श्री बड़ी माता मंदिर में अष्टमी हवन पूजन कार्यक्रम

कन्या पूजन 30 तारीख नवमी तिथि में

छिंदवाड़ा नगर शक्ति पीठ मंदिर में श्री बड़ी माता मंदिर में मातारानी को अष्टमी तिथि में विशेष श्रृंगार सुंदर लाचा , मुकुट , झरबरा पुष्प से किया जाएगा। 29 तारीख को अष्टमी की शुभतिथि में प्रातः काल से ही पूजन पाठ चालू हो जाएगा । साथ ही सुबह 9:00 बजे से अष्टमी हवन पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें समस्त छिंदवाड़ा नगर वासियों को अपनी हवन आहुति डालने हेतु मंदिर ट्रस्ट सादर आमंत्रित करता है। नवमी कन्या पूजन का कार्यक्रम 30 तारीख को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

साथ ही पंचमी की विशेष स्थिति में माता वैष्णो देवी का विशेष श्रृंगार किया गया था जिसे समस्त छिंदवाड़ा जिले वासियों ने वैष्णो देवी को दर्शनार्थ के रूप में दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया । वहां माता के पिंडी स्वरूप को आज मंदिर सेवादारों ने विधि-विधान पूर्वक जलविग्रह में विसर्जन स्थानीय छोटा तालाब में पूजन अर्चन कर किया गया।