सांसद बंटी विवेक साहू ने 38 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाली 23 ग्रामीण सड़कों की ग्रामीणों को दिलाई सौगात
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्री प्रहलाद पटेल एवं विभाग के अधिकारियों से की थी चर्चा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर कृतसंकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू ने अपने ढेड़ वर्ष के कार्यकाल में ही दोनों जिलों में वर्षों से लंबित कार्यों के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत कराकर कार्य भी प्रारंभ करा दिए हैं। इसमें अब तक की सबसे बड़ी सौगात सावनेर से छिन्दवाड़ा और छिन्दवाड़ा से सिवनी तक फोरलेन निर्माण के लिए ढाई हजार करोड़ की सौगात शामिल है। सांसद श्री साहू के प्रयासों का ही नतीजा है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के माध्यम से छिन्दवाड़ा जिले में 23 विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 38 करोड़ 70 लाख 662 की राशि स्वीकृत कर दी है। इस राशि से 63.25 किलाेमीटर सड़काें का निर्माण हॊ सकेगा।
उल्लेखनीय है कि यह स्वीकृत 23 विभिन्न ग्रामों की सड़कों की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी वर्षों से करते आ रहे थे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर सांसद बंटी विवेक साहू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्री प्रहलाद पटेल एवं विभाग के अधिकारियों से चर्चा की थी।इन सड़कों का निर्माण हो जाने से जहां गांवों के विकास के रास्ते खुलेंगे वहीं ग्रामीणों को भी आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सहयोग से छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार काम रही हैं। इसी का परिणाम है कि जो कार्य पिछले 45 सालों में नहीं हो सके थे, वे मात्र ढेड़ साल के कार्याकाल में ही स्वीकृत होकर शुरू भी हो गए है। सड़कों की स्वीकृति पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पंचायत, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल एवं सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा समग्र विकास सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि छिन्दवाड़ा एवं पाढुर्णा जिले में विकास का यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक है। उनका मानना है कि जो सुविधाएं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिल रही है, वैसी ही सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मिल सके। आज ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं लगातार बढ़ रही है। इससे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाला पलायन रूका है वही ग्रामीणों के आय के श्रोत भी बढ़ें है। अब उन्हें अपने हर एक काम के लिए शहर नहीं आना पड़ता हैं।
ग्रामीणा क्षेत्रों में 23 सड़कों की मिली स्वीकृति सांसद बंटी विवेक साहू ने 38 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाली 23 ग्रामीण सड़कों की ग्रामीणों को सौगात दिलाई है। स्वीकृत सड़कों में हर्रई में 7 सड़कें स्वीकृत हुई है, जिसमें अनखावाड़ी से सर्रापानी तक 3.30 किलोमीटर लागत 212.245 लाख, कामठा से भरदीखोल तक 4.52 किलोमीटर लागत 331.32 लाख, कोहपानी से मालपानी तक 2.30 किलोमीटर लागत 123.91 लाख, चारगांव रोड से भोंड तक 5.50 किलोमीटर लागत 298.11 लाख, चिलक बलुसर रोड से बावरदर्रीढाना तक 1.50 किलोमीटर लागत 83.75 लाख, चारगांव से धुरियापटेलटोला तक 1.20 किलोमीटर लागत 65.7 लाख, खिरखिर घाट से मंदरीटोला तक 1.50 किलोमीटर लागत 84.29 लाख। स्वीकृत सड़कों में जुन्नारदेव में 4 सड़कें स्वीकृत हुई है, जिसमे झोटखुर्द से चुनाखेड़ी तक 1 किलोमीटर लागत 54.98 लाख, सुवम से डोबरीढाना तक 1.60 किलॊमीटर लागत 102.127 लाख, झोंतकलां से छिंदाढाना तक 4 किलोमीटर लागत 241.75 लाख, सुवम रोड से उमेरपानी तक 1.55 किलोमीटर लागत 99.945 लाख। स्वीकृत सड़कों में परासिया में 2 सड़कें स्वीकृत हुई है, जिसमें सुथीया से मुर्गीटोला तक 2 किलोमीटर लागत 116.41 लाख, साइलाखेड़ा से महुआढाना तक 1.60 किलोमीटर लागत 90.46 लाख। स्वीकृत सड़कों में तामिया में 10 सड़कें स्वीकृत हुई है, जिसमें जूनापानी से बाघबोदा तक 1.60 किलोमीटर लागत 85.335 लाख, पीपरधार से गोदलपानी तक 3.60 किलोमीटर लागत 262.32 लाख, लुक्खाढाना से डोबरीढाना तक 2.20 किलोमीटर लागत 167.43 लाख, सेहराढाना से मरकाढाना तक 2 किलोमीटर लागत 110.95 लाख, घटलिंगा से लोटादेव तक 2.80 किलोमीटर लागत 224.5 लाख, लहगड़ुआ से गीदल ढाना तक 1.60 किलोमीटर लागत 87.41 लाख, भोडियापानी से ओझल ढाना तक 1.65 किलोमीटर लागत 97.17 लाख, भोडियापानी से जमढाना तक 7.03 किलोमीटर लागत 446.915 लाख, मोरकलां से तेलकुआ ढाना तक 1 किलाेमीटर लागत 57.475 लाख एवं भैंसखोह रोड से गुधीबीरधा तक 8.20 किलोमीटर लागत 426.16 लाख शामिल है।















