Home CITY NEWS जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्य प्रदेश का 70 वां...

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्य प्रदेश का 70 वां स्थापना दिवस

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू ने ध्वजारोहण कर सलामी ली

छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिखाया प्रदेश का गौरवशाली इतिहास

विकास प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र, हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया गया

जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

हमें गर्व है कि हमारा जन्म मध्य प्रदेश में हुआ – मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू

देश का दिल है हमारा राज्य – मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा / प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस जिले में उत्सव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। सांसद श्री साहू द्वारा ध्वाजारोहण कर सलामी ली गई। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान का ध्वनि वादन किया गया। जिसके बाद शासकीय कला पथक दल के कलाकारों द्वारा मध्य प्रदेश गान का ओजपूर्ण गायन किया गया।

समारोह में नगर निगम महापौर विक्रम अहके व शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डीआईजी राकेश सिंह, कलेक्टर हरेंद्र नारायन, पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित पुलिस, प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार व बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

देश का दिल, हमारा मध्य प्रदेश -* राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने सभी जिलेवासियों को मुख्यमंत्रीजी की ओर से राज्य के स्थापना दिवस की बधाई दी और प्रदेश के निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहने और प्राकृतिक संपदाओं से प्रचुर रहने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य देश का दिल है। पूरे भारत में मध्यप्रदेश की गूंज है। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक संपदाओं से प्रचुर हमारे प्रदेश में देश का दिल धड़कता है। हमारे बाघों की दहाड़ पूरी दुनिया में गूंजती है। हमारा राज्य मां नर्मदा और ताप्ती का उद्गम स्थल है। मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित राष्ट्र, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में हमारा प्रदेश सबसे आगे है।

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश का बीता वर्ष उद्योगों और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर समर्पित रहा। अब वर्तमान वर्ष कृषि पर केंद्रित किया गया है, जिससे इस वर्ष कृषि के क्षेत्र में नए – नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में हर तरफ और हर क्षेत्र में क्रांतिकारी और सकारात्मक बदलाव हुए हैं। अच्छी और आधुनिक शिक्षा से बच्चों और युवाओं को जोड़ा जा रहा है। शिक्षा, रोजगार, गरीब कल्याण के क्षेत्र में प्रदेश में निरंतर कार्य किया जा रहा है। बाघ के बाद अब यह चीता प्रदेश भी बन गया है। अब प्रदेश में हर जगह एक नया सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारा जन्म मध्य प्रदेश में हुआ है।

*विद्यार्थियों ने दी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां -* प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश का गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित किया, जिसने सभी को ओज से भर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम रही जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने लोकनृत्य के माध्यम से प्रदेश के पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक विविधता और उल्लास को प्रदर्शित किया। द्वितीय स्थान पर रहीं पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राज्य शासन द्वारा महिलाओं व विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन करने के साथ ही स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित ” मेरा मध्य प्रदेश, स्वच्छता का है प्रदेश ” गीत पर मनोहारी प्रस्तुति दी गई। तृतीय स्थान पर रहीं पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाशनगर की छात्राओं द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्यगाथा पर केंद्रित प्रस्तुति दी गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहीं प्रस्तुतियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। *विकास प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र -* मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जो सभी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद मुख्य अतिथि श्री साहू के साथ सभी अतिथियों व आधिकारियों ने विकास प्रदर्शनी का भी रुचिपूर्वक अवलोकन किया और सराहना की। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक व जैविक उत्पादों, श्री अन्न उत्पादों के स्टॉल, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में स्थापित श्री बदलभोई राज्य आदिवासी संग्रहालय में जिले में निवासरत जनजातीय परिवेश, रहन सहन, खान पान, वेश भूषा आदि को चित्रों के माध्यम में दर्शाया गया।

उद्योग विभाग द्वारा रोजगार मूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया और औद्योगिक क्षेत्र एग्रो कॉम्प्लेक्स ख़जरी के मेसर्स साकेत इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं विभाग की राेपणियों व कृषकों के प्रक्षेत्रों पर उत्पादित उद्यानिकी फसलों के उत्कृष्ट प्रादर्शों व विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग कंपनियों की जानकारी प्रदर्शित की गई । आईटीआई छिंदवाड़ा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न ट्रेडों में होने वाले प्रशिक्षण उपरांत तैयार किए गए मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पातालकोट आजीविका के उत्पाद शहद, कुकीज, मिलेट्स, महुआ कुकीज आदि प्रदर्शित किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा शहरी स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार खाद्य उत्पादों, हैंड मेड व ब्लॉक प्रिंटिंग द्वारा तैयार वस्त्रों आदि का प्रदर्शन किया गया।

*हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ -* समारोह में विभिन्न विभागों की योजनाओं से हाल ही में लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जिनमें उद्यानिकी विभाग के तहत कच्ची घानी तेल प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए 01 हितग्राही को 8 लाख 51 हजार 112 रुपए की राशि, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के तहत 04 हितग्राहियों को 1.5 – 1.5 लाख रुपए की अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 03 युवाओं को कुल 17 लाख 80 हजार रुपए के चेक, पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 02 विद्यार्थियों को कुल 15 हजार 740 रुपए की छात्रवृत्ति, लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को 1.43 – 1.43 लाख रुपए की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। विभिन्न कंपनियों में चयनित 04 युवाओं को जॉब लेटर भी प्रदाय किए गए ।

*प्रदेश में जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित -* समारोह में राजा शंकर शाह/रानी दुर्गावती मेधावी पुरुस्कार योजना के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की यशिका धुर्वे, पंचम स्थान पर रही शासकीय उमावि देलाखारी की खुशी तिलग़ाम व षष्ठम स्थान पर रही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की मुस्कान पन्द्राम को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें