सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/बिछुआ।बिछुआ नगर में मात्र 5 माह की शिशु बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आकस्मिक मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा देने वाले मेडिकल स्टोर को तत्काल सील कर दिया है।जानकारी के अनुसार, संदीप मिनोटे पिता संतोष मिनोटे (उम्र 25 वर्ष), निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी बिछुआ की पुत्री रोही मिनोटे (उम्र 5 माह 2 दिन) का निधन 30 अक्टूबर 2025 को हो गया।
परिजन ने बताया कि बच्ची की तीन दिनों से तबीयत खराब थी और उसे सर्दी-खांसी की शिकायत थी।पिता ने डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय बिछुआ स्थित कुरोठे मेडिकल स्टोर से दवा ली थी। बताया गया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के ‘शिवायु फार्म कंपनी’ की कासामृत कफ सिरप और अखबार की कतरन में लिपटी कुछ दवाई की पुड़िया उपचार हेतु दी थीं।
जांच में सामने आया कि:कुल 16 पुड़िया दी गई थीं, जिनमें 7 में काला चूर्ण (आयुर्वेदिक जैसा) और 9 में गुलाबी चूर्ण (एलोपैथिक जैसा) पाया गया।इन दवाओं के नमूने ड्रग इंस्पेक्टर और जिला आयुष अधिकारी की मौजूदगी में लिए गए।नमूने जांच हेतु भोपाल और ग्वालियर की प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।30 अक्टूबर को जब बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद शव परीक्षण सीएचसी चौरई में किया गया और विसरा जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।घटना के बाद प्रशासन ने सुरेश कुरोठे द्वारा संचालित कुरोठे मेडिकल स्टोर को तत्काल सील कर दिया है।
फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच जारी है।वहीं, इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि बिना प्रिस्क्रिप्शन दवा देने वाले मेडिकल स्टोरों की निगरानी कितनी प्रभावी है।















