Home CITY NEWS आज देश के करोड़ों लोगों के पास अपना खुद का पक्का मकान...

आज देश के करोड़ों लोगों के पास अपना खुद का पक्का मकान : बंटी विवेक साहू

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अंगीकार अभियान के तहत पीएम आवास शहरी 2.0 जिला स्तरीय मेले में हितग्राहियों को मिला लाभ

सांसद ने कई पात्र हितग्राहियों को उनके आवास स्वीकृति पत्र सौंपे

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। लोगों का अपना पक्का मकान होना उनके लिए केवल आर्थिक मजबूती का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और मानसिक स्थिति में भी सकारात्मक परिवर्तन लाता है। यह बात सांसद बंटी विवेक साहू ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 को गति देने और अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इसका लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से अंगीकार अभियान-2025 के तहत जिला स्तरीय मेले का आयोजन अवसर पर कही।

कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा-पांढुर्ना सांसद बंटी विवेक साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही आज देश के करोड़ों लोगों के पास अपना खुद का पक्का मकान है। जिसमें वे गर्व के साथ निवास करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे है। बचे हुए लोगों को भी शीघ्र ही पक्के मकान बनाने के लिए राशि स्वीकृत की जायेगी। उन्होंने कहा कि अंगीकार अभियान न केवल आवास उपलब्ध कराने का प्रयास है, बल्कि यह आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में एक ठोस कदम है। इस मेले के माध्यम से नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी और उन तक पहुँच दोनों सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने कई पात्र हितग्राहियों को उनके आवास स्वीकृति पत्र सौंपे। कार्यक्रम के दौरान महापौर विक्रम अहके ने कहा कि शासन द्वारा जारी धनराशि और योजनाओं का सदुपयोग कर ही वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि नगर निगम निरंतर प्रयासरत है कि पात्र परिवारों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले और हर जरूरतमंद व्यक्ति के सिर पर पक्का छत हो। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय ने कहा कि अंगीकार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को जन-जन तक पहुँचाना है ताकि कोई भी पात्र परिवार इससे वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक हर शहरी गरीब परिवार को पक्का घर, ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं सम्मान उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों, लाभार्थियों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस जनकल्याणकारी आयोजन में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के साथ-साथ होम लोन एवं ब्याज सब्सिडी स्कीम, शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना और हेल्थ कैम्प जैसी अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागवार स्टॉल लगाए गए। मेले में पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी, ऋण सुविधा तथा पहले से स्वीकृत आवासों के शीघ्र निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से आवास योजना के लाभार्थियों तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ पहुँचाने का भी लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमति लीना बजोलिया, अंकुर शुक्ला, नवीन बारसकर, राजू नरोटे, गरिमा दामोदर, मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यक्रर्ता एवं नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें