:ग्राम पंचायत चन्हिया कला के प्राथमिक विद्यालय में 17 अक्टूबर को शिक्षिकाओं ने मनमर्जी से घोषित की छुट्टी, पालकों ने पहुंचकर किया विरोध
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के ग्राम पंचायत चन्हिया कला स्थित ई.पी.एस. प्राथमिक शाला चन्हिया कला (डाईस कोड: 23430109602) में शिक्षिकाओं की मनमानी सामने आई है।जानकारी के अनुसार, शिक्षिकाएं विमला कुमरे, अंजू झोरे, परवीन मंसूरी तथा अतिथि शिक्षिकाएं पूर्णिमा सरवैया और देवकली बघेल ने आपसी मिलीभगत से स्कूल में 17 अक्टूबर 2025 को छुट्टी घोषित कर दी।बच्चों को पहले ही 16 अक्टूबर को बता दिया गया कि “कल छुट्टी रहेगी”। लेकिन जब पालक अपने बच्चों को लेकर स्थिति जानने स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि स्कूल के गेट पर ताला लटका हुआ था और पूरा परिसर बंद था।ग्रामीणों ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग से शिकायत की मांग की है। पालकों का कहना है कि शिक्षक अपनी मनमर्जी से छुट्टियां घोषित कर बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित कर रहे हैं।
संकुल केंद्र: सारना विद्यालय: ईपीएस प्राथमिक शाला, चन्हिया कला शिक्षिकाएं: विमला कुमरे, अंजू झोरे, परवीन मंसूरी
अतिथि शिक्षिकाएं: पूर्णिमा सरवैया, देवकली बघेल
ग्रामीणों की मांग: संबंधित शिक्षिकाओं पर विभागीय जांच की जाए और बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान की भरपाई सुनिश्चित की जाए।















