Home CITY NEWS रिश्वतखोर परियोजना अधिकारी सीमा पटेल निलंबित….

रिश्वतखोर परियोजना अधिकारी सीमा पटेल निलंबित….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। लोकायुक्त जबलपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास परियोजना जुन्नारदेव-01 की परियोजना अधिकारी सीमा पटेल को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। आरोप है कि सीमा पटेल ने आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति आदेश जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।लोकायुक्त टीम ने दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को दोपहर के समय यह कार्रवाई की, जिसमें सीमा पटेल के साथ तीन अन्य पर्यवेक्षक — सुश्री बिन्दु माहोरे, श्रीमती आरती आम्रवंशी और श्रीमती लक्ष्मी पंडोले — को भी रिश्वत प्रकरण में पकड़ा गया है।

लोकायुक्त कार्रवाई से प्रशासनिक छवि पर असर सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला गंभीर पाया गया है और इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसी के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीमा पटेल को निलंबित कर दिया है।

निलंबन आदेश जारी महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त सुश्री सूफिया कया फारूकी वली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सीमा पटेल को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबित किया गया है।निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास, जबलपुर संभाग, जबलपुर रहेगा। इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार प्राप्त होगा।

लोकायुक्त टीम की सतर्कता से उजागर हुआ भ्रष्टाचार

लोकायुक्त जबलपुर की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त निगरानी जारी है। मामले की विस्तृत जांच लोकायुक्त और विभागीय स्तर पर आगे जारी रहेगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें