Home CITY NEWS प्रभारी मंत्री ने कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त...

प्रभारी मंत्री ने कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सरकार पीड़ा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है- मंत्री श्री सिंह

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/16 अक्टूबर 2025/प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान कफ सिरप प्रकरण से प्रभावित शोकाकुल परिवारों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा उन्हें ढांढस बंधाया।मंत्री श्री सिंह ने परासिया विकासखंड के ग्राम बेलगांव में डेहरिया परिवार, न्यूटन में खान परिवार, उमरेठ में सोनी परिवार तथा गायगोहान में यदुवंशी परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।इस दौरान उनके साथ अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह, श्री शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय, एसडीएम परासिया श्री शुभम यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने छिंदवाड़ा में ली समीक्षा बैठक कफ सिरप प्रकरण में अब तक हुई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कीदोबारा ऐसी दुखद घटना ना घटे, सभी सजग व सक्रिय रहकर पूरी जिम्मेदारी से काम करें – प्रभारी मंत्री श्री सिंह

छिन्‍दवाड़ा/ जिले में कफ सिरप से मासूमों की मृत्यु की दुखद घटना होने पर प्रभावित परिवारों के दुःख में शामिल होने बीते दिनों मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे थे और जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विभिन्न आवश्यक कार्यवाहियों के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए थे। उनके निर्देशों के परिपालन में जिले में अभी तक क्या – क्या कार्यवाहियां की गई हैं, उनकी समीक्षा के लिए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह आज छिंदवाड़ा पहुंचे। बैठक के पूर्व उन्होंने परासिया क्षेत्र में पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई राशि उनके खाते में पहुंच चुकी है या नहीं इसकी जानकारी भीप्राप्त की।

दोबारा ना घटे ऐसी दुखद घटना – प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कफ सिरप प्रकरण में जिले में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी के निर्देशों के पालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व के सभी मृत्यु प्रकरणों में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 – 4 लाख रुपए की राशि परिजनों के खाते में पहुंच चुकी है। शेष में कार्यवाही प्रचलन में है।

मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशानुसार नागपुर में उपचाररत बच्चों के इलाज के लिए 1 – 1 लाख रूपये की राशि उसी समय स्वीकृत कर दी गई थी, इलाज की शेष राशि का भुगतान भी परिजनों को नहीं करना पड़ा, जिला प्रशासन द्वारा सीधे संबंधित अस्पताल से बिल लेकर भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। ऐसे प्रकरणों में भी जिनमें बच्चों के इलाज में पूर्व में व्यय हो चुका था, उस राशि के भुगतान के लिए भी परिजनों से संपर्क किया गया है और बिल प्राप्त कर लिए गए हैं। जिनके पास पूरे बिल नहीं हैं, ऐसे प्रकरणों में भी संबंधित अस्पताल से समन्वय कर बिल प्राप्त कर भुगतान की कार्यवाही के प्रयास किए जा रहे हैं।

टीम बनाकर घर – घर सर्वे, मुनादी, दवा दुकानों की रिकॉर्ड चेकिंग द्वारा मार्केट में उपलब्ध 99 प्रतिशत कफ सिरप की ट्रैकिंग की जा चुकी है। जिले में मौजूद लगभग 68 तरह के कफ सिरप भी जांच के लिए टेस्टिंग लैब भेजे गए हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने उपचार के सभी बिलों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि इस तरह की दुखद घटना दोबारा न घटे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अधिकारी पूरी तरह सजग व सक्रिय रहकर जिम्मेदारी से अपना काम करें। सीएमएचओ स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रकरणों पर पूरी नजर रखें और त्वरित प्रबंधन करते हुए जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं।

पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने प्रकरण में की गई कानूनी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि 5 तारीख को मुकदमा कायम कर दिया गया था। एस.आई.टी का गठन कर 6 तारीख को ही टीम रवाना कर दी गई थी। संबंधित फार्मा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर परासिया लाया गया था। इसके पूर्व डॉ.प्रवीण सोनी को भी हिरासत में ले लिया गया था। वर्तमान में एस.आई.टी चेन्नई में है। छिंदवाड़ा के जिस थोक व्यापारी और रिटेलर द्वारा सिरप के सम्बन्ध में प्रॉपर हिसाब किताब नहीं दिया गया था, उन दोनों को भी आरोपी बनाकर हिरासत में लिया गया है। कल शाम को ही संबंधित फार्मा कंपनी के केमिकल एनालिस्ट को भी पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस तरह से अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। टीम अभी भी वहीं पर है, शीघ्र अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

अन्य विषयों की समीक्षा – बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मातृ मृत्यु दर, टीकाकरण, निक्षय भारत अभियान, कुपोषण मुक्त अभियान आदि की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि जिले में एक भी मातृ मृत्यु की घटनाएं न हो। उन्होंने भावांतर योजना, खाद, बीज वितरण उपपब्धता, जल जीवन मिशन आदि की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस दौरान बैठक में अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, राज्य भारिया प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया, शेषराव यादव एवं सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, वनमण्डलाधिकारी साहिल गर्ग, अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य सहित जिला प्रशासन व स्वास्थ्य, कृषि एवं सह सम्बन्ध विभागों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें