सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/उमरानाला (मोहखेड़)। छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस चौकी नगर उमरानाला (थाना मोहखेड़) की टीम ने 350 पेटी अवैध शराब से भरी बोलेरो पिकअप जब्त की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई एसपी अजय कुमार पांडे, डीएसपी (यातायात) आर.पी. चौबे और थाना प्रभारी के.सी. पटले के निर्देशन में की गई।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाईदिनांक 10 से 11 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पारसनाथ आर्मो को सूचना मिली कि सौसर (सिल्लेवानी घाटी) की ओर से एक सफेद बोलेरो पिकअप (MP-09-DZ-8921) में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है।सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर नगर उमरानाला पुलिस ने टीम गठित की और छिंदवाड़ा-नागपुर मेन हाईवे (मोहखेड़ जोड़ रोड) पर नाकाबंदी की गई।350 पेटी शराब, बोलेरो सहित जब्तीपुलिस टीम ने संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोककर जांच की। जांच में वाहन से 150 पेटी देशी मसाला शराब और 200 पेटी देशी प्लेन शराब, कुल 3150 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत करीब ₹23,22,500/- आंकी गई है, जिसमें बोलेरो पिकअप की कीमत ₹7 लाख शामिल है।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ निहाल पिता रामदयाल यादव (19 वर्ष), निवासी ग्राम जमुनिया जेठू, थाना उमरेठ, जिला छिंदवाड़ा
2️⃣ नीरज पिता दिनेश यादव (27 वर्ष), निवासी ग्राम जमुनिया जेठू, थाना उमरेठ, जिला छिंदवाड़ा
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाइस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पारसनाथ आर्मो, सहायक उप निरीक्षक संतोष बघेल, संजय कुमार ठाकुर, प्रमोद दीक्षित, अखिलेश तिवारी, सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक राधेश्याम ठाकुर और आरक्षक संजय राहंगडाले की अहम भूमिका रही।वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना की है।