सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परासिया में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रेस वार्ता की और मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।कमलनाथ ने कहा कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक घटना है, जिसके लिए वे राज्य सरकार को जिम्मेदार मानते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि “जिन दवाइयों की टेस्टिंग होनी चाहिए थी, वह सरकार ने कभी कराई ही नहीं। अभी पता नहीं ऐसी कितनी और दवाइयां हैं जिनकी जांच बाकी है। ये दवाइयां सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर में बेची गई हैं।”पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई होती तो इतने मासूमों की जान नहीं जाती। उन्होंने कहा कि “यह राज्य सरकार की बड़ी चूक और लापरवाही है।
”मुआवजे के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से बात की है, और सरकार को पीड़ित परिवारों के लिए और अधिक सहायता करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “मेरी तरफ से जो भी संभव होगा, मैं वह करूंगा।”