कलेक्टर के निर्देश पर हुआ दल गठित, कार्यवाही से हड़कंप कई मेडिकल के रिकॉर्ड जप्त
सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्णा – शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जांच दल गठित करके पांढुर्णा के सभी मेडिकल स्टोर्स की व्यापक जांच बुधवार को शुरू हो चुकी है। यह आगामी दिनों में भी चलेगी, प्रशासन की इस कार्यवाही से मेडिकल संचालकों में दहशत का माहौल है।
सिरप सेवन से एक दर्जन से अधिक मासूम बच्चों की मौत होने के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर विभिन्न जिलों के अधिकारी बुलाकर मेडिकल स्टोर्स की व्यापक जांच छिंदवाड़ा आदि जगहों पर बीते कुछ दिनों से चल रही थी। संवेदनशील जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देश पर पांढुर्ना के सभी मेडिकल स्टोर्स की उच्च स्तरीय जांच के संबंध में निर्देश मिलने पर जांच दल गठित किया गया और दोपहर से पांढुर्णा शहर में मेडिकल स्टोर्स की जांच शुरू हुई। जिसमें स्थानीय प्रशासन ने कार्यवाही के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की है। कार्यवाही के दौरान गुजरी चौक में एक मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस नहीं होने से जांच टीम के द्वारा यह मेडिकल सिल की गई। शहर में कई मेडिकल की जांच हुई -कलेक्टर पांढुर्णा द्वारा गठित स्थानीय अधिकारियों के जांच दल ने पांढुर्णा नगर में संचालित मेडिकल स्टोर्स की जाँच की, जिसमें दोपहर से श्याम तक लगभग सात मेडिकल के रिकॉर्ड खंगाले गए। जांच टीम में अलका एक्का अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा, ब्रिजेश भागर्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पांढुर्णा, विनय प्रकाश ठाकुर, तहसीलदार पांढुर्णा, अजय मरकाम थाना प्रभारी पांढुर्णा, दिपेन्द्र सलामे, बीएमओ, सुरेश कुमार टेकाम, बीईई स्वा०विभाग पांढुर्णा शामिल रहे इस टीम के द्वारा जाँच की गई।
जांच में मुख्यतः श्री साई मेडीकोज पांढुर्णा (शारदा मार्केट) , मॉ जय भवानी मेडीकल स्टोर्स गुजरी चौक पांढुर्णा , मोनु मेडीकल स्टोर्स गुजरी चौक पांढुर्ण , नरेन्द्र मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स गुजरी चौक , सतीजा मेडीकल स्टोर्स , वैष्णवी मेडीकल स्टोर्स , प्रेम मेडीकल स्टोर्स शिवाजी चौक पांढुर्णा की जाँच की गई। जिसमें साई मेडीकोज में एवं नरेन्द्र मेडीकल स्टोर्स में चव्यनप्रयास एवं युरोजोल एवं स्थेलीन कफ सीरप एक्सपायरी डेट का पाये जाने पर स्टोर्स से प्रथक कराया गया। मोनु मेंडीकल स्टोर्स का दवा विक्रेता लायसेस नहीं होने से उक्त मेडीकल स्टोर्स को सील किया गया।

सभी मेडीकल स्टोर्स से माह अप्रैल 2025 से सितम्बर 2025 तक दवाओं के क्रय संबंधित दस्तावेज आगामी जॉच हेतु जप्त कर बीएमओं पांढुर्णा द्वारा प्राप्त किये गये। बताया जा रहा है कि आगामी समय में भी विभिन्न मेडिकल स्टोर्स की व्यापक जांच इस दल द्वारा की जाएगी अधिकारियों के निर्देश पर शुरू हुई है जांच केवल कब सिर्फ मामले तक सीमित ना रहते हुए अन्य अनियमितताओं पर भी उचित कार्रवाई करेगी ऐसा क्षेत्र वासियों को यकीन है। फिलहाल पांढुर्ना के चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जिन्होंने स्थानीय एसडीएम अलका इक्का को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। लेकिन मेडिकल संचालकों में जांच टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई और भविष्य में होने वाली कार्रवाई को लेकर चिंता साफ देखी जा रही है।