नागपुर के अस्पतालों में की गई है बच्चों के उपचार की व्यवस्था
सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किडनी संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के बच्चों का उपचार नागपुर के चिकित्सा संस्थानों में हो रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों का अच्छे से अच्छा उपचार हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित एम्स अस्पताल,कलर्स हॉस्पिटल, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गेटवेल हॉस्पिटल में बच्चों का इलाज जारी है। कलेक्टर छिंदवाड़ा और बैतूल द्वारा बच्चों के परिवारों से सतत संपर्क रखते हुए आवश्यक सहायता दी जा रही है। भोपाल से भी बच्चों के उपचार और स्वास्थ्य लाभ की नियमित जानकारी प्राप्त की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 9 बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण राशि प्रभावित परिवारों को राशि उपलब्ध करवाने को कहा है।
सहायता के लिए दल गठित मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कलेक्टर छिंदवाड़ा ने नागपुर में उपचार करवा रहे बच्चों की सहायता के लिए तीन दल गठित किए हैं। इन दलों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित एक विशेषज्ञ चिकित्सक को दायित्व दिया गया है। इन दलों द्वारा प्रभावित परिवारों से सतत संपर्क किया जा रहा है जिससे उपचार में किसी तरह की कोई समस्या न हो ।
छिंदवाड़ा में आज भी किडनी फेलियर से तीसरे बच्चे की मौत
किडनी फेल होने के कारण बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तामिया की एक बेटी जिसका इलाज नागपुर में चल रहा है था उसका इलाज के दौरान देहांत हो गया है बच्ची का इलाज परासिया में Dr. प्रवीण सोनी के पास कराया गया था पहले, तामिया जूनापानी निवासी नवीन डेहरिया की डेढ़ साल की बेटी का देहांत हो गया हे,छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में रहने वाली जयुषा यदुवंशी और परासिया ब्लॉक के रिधौरा निवासी वेदांश पवार उम्र 3 साल की आज नागपुर में मौत हो गई इस बीमारी से आज मरने वाला यह तीसरा बच्चा था । अब तक छिंदवाड़ा जिले में इसे मिलाकर यह 17 वी मौत हुई है । तहसीलदार रमेश चौकसे द्वारा इस मौत की पुष्टि की गई है।