Home CITY NEWS मौत की 141 बोतलें गायब: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा में...

मौत की 141 बोतलें गायब: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा में की कफ सिरप प्रकरण की समीक्षा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।कफ सिरप सेवन से बच्चों की हुई मौतों के बाद अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है — घटना से जुड़ी 141 बोतलें अभी भी लापता हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज छिंदवाड़ा पहुंचे और जिले के प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, “बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए शासन पूरी सख्ती से काम करेगा।”

🔹 बैठक में सामने आई रिपोर्ट एडीएम धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में इस संदिग्ध कफ सिरप की कुल 594 बोतलें प्राप्त हुई थीं —430 बोतलें जब्त की जा चुकी हैं12 बोतलों के नमूने जांच हेतु भेजे गए1 बोतल फ्रीज की गई151 बोतलें मरीजों को विक्रय की गईं लेकिन अब भी 141 बोतलें नहीं मिली हैं, जिनकी तलाश प्रशासन कर रहा है।

🔹 उप मुख्यमंत्री के निर्देश राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लापता सभी बोतलों को तुरंत जब्त किया जाए और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दवा विक्रय और आपूर्ति श्रृंखला पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

🔹 सिम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

परिजनों से की मुलाकात

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें