Home CITY NEWS परासिया किडनी फेलियर कांड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों...

परासिया किडनी फेलियर कांड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, IMA ने डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी का किया विरोध

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। परासिया में किडनी फेलियर से हुई बच्चों की मौत के मामले ने अब राजनीतिक और चिकित्सीय दोनों ही स्तर पर तूल पकड़ लिया है। आज रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परासिया पहुंचकर इंटक कार्यालय में मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और मुख्यमंत्री से प्रत्येक परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।साथ ही उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग उठाई।

इस बीच, इस मामले में नई हलचल तब हुई जब शनिवार रात डॉ. प्रवीण सोनी और श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ परासिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। यह कार्रवाई परासिया बीएमओ की शिकायत पर की गई थी।हालांकि, डॉक्टर के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जोरदार विरोध किया है।IMA छिंदवाड़ा इकाई ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में गलती दवा बनाने वाली कंपनी की है, डॉक्टर की नहीं। दवा में प्रयोग किए गए रासायनिक तत्व (केमिकल) के बारे में बोतल या लेबल पर कहीं उल्लेख नहीं था, ऐसे में डॉक्टर को दोषी ठहराना अनुचित है।

IMA की मुख्य मांगें —डॉ. प्रवीण सोनी को दोषमुक्त किया जाएश्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएभविष्य में किसी भी डॉक्टर के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होIMA सदस्य डॉ. प्रवीण नाहर ने कहा कि यदि दवा के लेबल पर किसी रासायनिक तत्व का उल्लेख नहीं है, तो prescribing डॉक्टर को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने इसे डॉक्टर समुदाय के खिलाफ अन्यायपूर्ण कार्रवाई बताया।इस बीच, जिला प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है और स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें अब भी दवा सैंपल की जांच और निगरानी में जुटी हैं।

छिंदवाड़ा किडनी फेलियर केस तमिलनाडु की फार्मा कंपनी और डॉक्टर पर FIR दर्ज

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें