Coldref Syrup Case: छिंदवाड़ा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। परासिया क्षेत्र में 11 बच्चों की मौत से जुड़े कोल्ड्रिफ सिरप मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने बताया कि कोल्ड्रिफ सिरप का उत्पादन करने वाली तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित मेसर्स श्रेसन फॉर्मास्युटिकल कंपनी और दवा लिखने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।यह कार्रवाई परासिया बीएमओ डॉ. अंकित सहलाम की शिकायत पर की गई।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि संबंधित कंपनी द्वारा निर्मित सिरप की क्वालिटी संदिग्ध थी, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा।परासिया थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा279 (औषधियों का मिश्रण / Adulteration of Drugs),105 (हत्या की कोटी में न आने वाला आपराधिक मानव वध),साथ ही ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 कीधारा 27(ए) (ऐडलट्रेडेट ड्रग्स के उपयोग से मृत्यु होने पर दंडनीय अपराध)के तहत मामला दर्ज किया है।एसपी अजय पांडे ने बताया कि जांच के लिए विशेषज्ञ टीम गठित की गई है। कोल्ड्रिफ सिरप की सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर यदि इस सिरप की बिक्री पाई जाती है, तो लाइसेंस निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ प्रवीण सोनी को पुलिस ने देर रात हिरासत में लिया है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डॉ. प्रवीण सोनी , शिशुओं के उपचार में बरती गई लापरवाही के लिए निलंबित किए गए। डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में अटैच किया गया।
छिंदवाड़ा किडनी फेलियर केस: ‘Coldrif Syrup’ में जहरीला केमिकल मिला, तमिलनाडु रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा – मध्यप्रदेश में बिक्री पर तत्काल रोक