Home CITY NEWS लोकायुक्त ने महिला बाल विकास अधिकारी और सुपरवाइजर को 20 हजार की...

लोकायुक्त ने महिला बाल विकास अधिकारी और सुपरवाइजर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव में शनिवार को लोकायुक्त जबलपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ किया।सूत्रों के अनुसार, विभाग के अधिकारी ने एक कार्यकर्ता पूजा उईके से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और पहली किस्त के 20 हजार रुपये लेते हुए महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल और एक सुपरवाइजर को रंगे हाथों पकड़ लिया।कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम ने मौके पर मौजूद नकदी और संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया है। फिलहाल टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने कार्यकर्ता से किसी योजना संबंधी दस्तावेजों की स्वीकृति के बदले रिश्वत मांगी थी।

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त निरीक्षक जितेंद्र यादव की अगुवाई में टीम ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया।इस कार्रवाई से महिला बाल विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि विभाग के अन्य अधिकारी भी लोकायुक्त की जांच के दायरे में आ सकते हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें