सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल।छिंदवाड़ा जिले में 9 बच्चों की मौतों के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। तमिलनाडु के ड्रग टेस्टिंग लैब (DTL) की रिपोर्ट में ‘Coldrif Syrup’ (बैच नंबर SR-13) को मानक से घटिया (NSQ) घोषित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस दवा में डाइएथिलीन ग्लाइकोल (Diethylene Glycol) 48.6% w/v पाया गया है, जो एक अत्यंत जहरीला रासायनिक तत्व है और किडनी फेलियर का प्रमुख कारण बन सकता है।
तमिलनाडु औषधि नियंत्रण निदेशालय ने यह रिपोर्ट मध्यप्रदेश को भेजी है। इसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA), मध्यप्रदेश ने प्रदेशभर के सभी औषधि निरीक्षकों को ‘Coldrif Syrup’ की बिक्री, वितरण और उपयोग तत्काल रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
—🔹 प्रशासन के सख्त निर्देश:1. Coldrif Syrup का कोई भी स्टॉक मिलने पर उसे तुरंत जब्त (फ्रीज़) किया जाए और नष्ट न करने के निर्देश दिए जाएं।2. सभी मेडिकल स्टोरों पर इस सिरप की बिक्री और वितरण तुरंत बंद की जाए।3. सिरप के नमूने परीक्षण और विश्लेषण हेतु दवा परीक्षण प्रयोगशालाओं में भेजे जाएं।4. अन्य बैचों की भी सैंपलिंग कर जांच की जाए और स्टॉक फ्रीज़ किया जाए।5. जनहित में, Sresan Pharmaceutical (कांचीपुरम, तमिलनाडु) द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई गई है।
—🔹 दवा में पाया गया ज़हरीला तत्व:रिपोर्ट क्रमांक 04782-D/2025-26 (दिनांक 02 अक्टूबर 2025) में पाया गया है कि Coldrif Syrup में Diethylene Glycol मौजूद है, जो शरीर में जाकर किडनी, लिवर और नर्व सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। यह वही केमिकल है जिसकी वजह से पूर्व में भी कई देशों में बच्चों की मौतें हो चुकी हैं।
—🔹 राज्य स्तर पर अलर्ट:खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य ने सभी अधिकारियों को दवा के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखने और अन्य जिलों में भी जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं। छिंदवाड़ा में पहले ही कई बच्चों की मौतें हो चुकी हैं, जिनका कारण अब इस जहरीली दवा से जुड़ता दिख रहा है।
—👉 प्रमुख बिंदु:Coldrif Syrup को तमिलनाडु लैब ने घोषित किया मानक से घटिया (NSQ)।दवा में मिला 48.6% Diethylene Glycol, जो किडनी फेलियर का कारण बनता है।मध्यप्रदेश में बिक्री, वितरण और उत्पादन पर रोक।Sresan Pharmaceutical के सभी उत्पादों की जांच के आदेश।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कड़ा रूख, छिंदवाड़ा मामले में लिया सख्त एक्शन,कोल्ड्रिफ कप सिरप पूरे प्रदेश में की प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के दिये निर्देश,दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा,मृतक के परिजन को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा,उपचाररत बच्चों का पूरा इलाज करायेगी राज्य सरकार
भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 4, 2025, 16:22 ISTमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कप सिरप के कारण बच्चों की हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। कोल्ड्रिफ कप सिरप की जाँच रिपोर्ट आने पर मध्यप्रदेश में इस सिरप की बिक्री को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रदेश में अभियान के तौर पर छापामारी कर कोल्ड्रिफ सिरप को जप्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में इस सिरप के कारण जिन 11 बच्चों को मृत्यु हुई है, उनके परिजन को 4-4 लाख रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। साथ ही उपचाररत बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

छिन्दवाड़ा परासिया: किडनी फेलियर मामलों पर सख्ती, दवाई दुकानों पर औषधि विभाग के छापे
पूर्व सांसद नकुलनाथ ने की सरकार से मांग
छिंदवाड़ा ब्रेकिंग न्यूज़*
किडनी फेल होने से एक बच्ची की और मौत हो गई है। नागपुर में पिछले एक सप्ताह से योगिता ठाकरे का इलाज चल रहा था। परासिया क्षेत्र के बढ़कुही निवासी बच्ची जिंदगी की जंग हार गई है मृतक बच्चों की संख्या 10हो गई है