Home CITY NEWS छिन्दवाड़ा परासिया: किडनी फेलियर मामलों पर सख्ती, दवाई दुकानों पर औषधि विभाग...

छिन्दवाड़ा परासिया: किडनी फेलियर मामलों पर सख्ती, दवाई दुकानों पर औषधि विभाग के छापे

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिन्दवाड़ा परासिया क्षेत्र में किडनी फेलियर से बच्चों की मौत के बाद प्रशासन सख्त, औषधि विभाग ने दवाई दुकानों पर छापेमारी कर कफ सिरप जप्त किए।

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा ।जिले के परासिया क्षेत्र में बच्चों की किडनी फेलियर से हो रही मौतों को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। लगातार हो रही मौतों के बाद औषधि नियंत्रण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दवाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।प्रशासनिक टीमों ने परासिया और आसपास के कोयलांचल क्षेत्र में सभी मेडिकल दुकानों की जांच की। इस दौरान सभी तरह के कफ सिरप जप्त कर सैंपलिंग की गई है। टीम द्वारा जब्त किए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट से ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

नए कलेक्टर हरेंद्र नारायण सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि परासिया क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध दवा को तुरंत बाजार से हटाया जाए। आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग लगातार छापेमारी कर दवाई की दुकानों से दवाएं जप्त कर रहे हैं।बच्चों की लगातार हो रही मौतों से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों को उम्मीद है कि मौतों के पीछे की असली वजह जल्द सामने आएगी।

परासिया में किडनी इन्फेक्शन से 9 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम न होने पर उठे सवाल

छिंदवाड़ा में रहस्यमय बीमारी का खुलासा: मल्टीपल एंटीबायोटिक ड्रग्स से किडनी फेल, छह बच्चों की गई जान

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें