सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला वेट लिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय यूथ, जूनियर एवं सीनियर महिला–पुरुष वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप का विजेता, उपविजेता खिलाड़यों को मैडल,सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान भव्यता से समापन हुआ ।
जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव रविकांत अहिरवार ने बताया की इस प्रतियोगिता की सबसे विशेष और आकर्षक बात रही कि इसमें 40 वर्ष से अधिक आयु की घरेलू व कामकाजी महिलाओं ने भाग लेकर अपनी छिपी प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित किया। कई महिलाओं ने मेडल जीतकर यह संदेश दिया कि घर-परिवार की जिम्मेदारियों के बीच भी खेल प्रतिभा को निखारा जा सकता है। इस अवसर पर वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने घोषणा की कि इस प्रतियोगिता में चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ी, प्रदेश में चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने जाएगा, उस खिलाड़ी का पूरा खर्च फाउंडेशन उठाएगा ओर उसे आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगा।पुरुष सीनियर वर्ग में बेस्ट लिफ्टर संतोष दर्शाना और महिला सीनियर वर्ग में बेस्ट लिफ्टर रश्मि चौधरी रहीं विजेता खिलाड़ी (प्रथम स्थान प्राप्त)
*पुरुष वर्ग (यूथ/जूनियर/सीनियर)*: हर्ष दमने, जय सवैया, हर्षित कराड़े,रहवास उईके,मयूर बनवारी,यश चौहान,आदित्य ठाकुर,संतोष दर्शाना,शिवम यादव,विक्रम कबरेती*महिला वर्ग (यूथ/जूनियर/सीनियर):*जिज्ञासा बघेल,आयुषी साहू,भाव्या गिरीपुरिये,आदूश्री गुप्ता,ज्योति सोनारे,रश्मि चौधरी,रीतारानी सिंह,अर्चना पालीवाल, सभी विजेता खिलाड़ियों को *विशेष अतिथि* वरिष्ठ समाजसेवी कामता प्रसाद अहिरवार, वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ सहारे, संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. सुशील पटवा, डॉ. अजय सिंह ठाकुर, हजारीलाल सोनी, नरेंद्र सोनारे, विक्रांत अहिरवार, जावेद खान, राजेंद्र सिंह ठाकुर, अज़हर खान,माइक प्रकाश ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
*निर्णायक की भूमिका में* सलीम खान, पूजा तिवारी, संतोष करोसिया, विक्रांत अहिरवार, गोविंद चौहान तथा *ऑफिशियल्स की भूमिका में* राजा बुनकर, यासीन शाह, पवन यादव, हरिओम नामदेव, आशु खान, अभिषेक मरकाम, राजेंद्र रहे। प्रतियोगिता का संचालन सचिव रविकांत अहिरवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन विक्रांत अहिरवार ने किया गया ।