Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: गुमतरा गांव में बाघ के हमले से युवक गंभीर रूप से...

छिंदवाड़ा: गुमतरा गांव में बाघ के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ थाना अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गुमतरा गांव में रविवार को बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, गुमतरा निवासी संजू इवनाती अपने खेत पर काम करने गया था। उसके साथ चाचा का बेटा मुकेश भी मौजूद था। इसी दौरान अचानक बाघ खेत में आ गया और संजू पर हमला कर दिया।हमले के समय दोनों युवकों ने मिलकर बाघ का मुकाबला किया। इस दौरान संजू के सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं।

घायल संजू को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।गांव गुमतरा पेंच नेशनल पार्क से सटा हुआ क्षेत्र है, जहां बाघों की आवाजाही बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जंगली जानवरों की मौजूदगी से उन्हें डर बना रहता है और वन विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें