Home CITY NEWS तामिया स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप: छात्रावास अधीक्षक ने कहा बीमार बच्चों...

तामिया स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप: छात्रावास अधीक्षक ने कहा बीमार बच्चों का नहीं होता चेकअप

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

**कई बार आवेदन देने के बाद भी टीम नहीं पहुंचती बच्चों का चेकअप करने*

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आदिवासी अंचल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था है,ऐसा ही मामला देखने को मिला तामिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बालक छात्रवास प्रतापगढ़ का जहां छात्रों और अधीक्षक ने तामिया स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप और बताया कि कई बार आवेदन देने के बाद भी जांच टीम छात्रवास नहीं पहुंचती है। छात्रवास के बच्चे जब बीमार होते हैं तो उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाना पड़ता है।

सरकार द्वारा छात्रावास में अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर दावे किए जाते हैं।लेकिन ग्रामीण अंचल के छात्रावास में जब भी बच्चे बीमार होते हैं तो उन्हें इलाज तक नहीं मिल पाता है। अधीक्षक ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार आवेदन दिया गया लेकिन जांच टीम केवल एक ही बार छात्रावास आई है जब भी बच्चे बीमार होते हैं तो उन्हें देलाखारी लेकर जाना पड़ता है। कई बार समय-समय पर चेकअप के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन तामिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रावास में बच्चों का कोई चेकअप तक नहीं किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है। विभाग के उच्च अधिकारी को इस मामले पर ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बच्चों के साथ कोई घटना घटित ना हो।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें