अधूरे और गुणवत्ता हीन कार्यो को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, जिला पंचायत सदस्यों की निगरानी समिति करेगी कार्यो की मोनिटरिंग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। आज जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रही. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. अमरवाड़ा से जिला पंचायत सदस्य लेखवाती जंघेला और विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा द्वारा भजिया पुल के अधूरे निर्माण को लेकर बैठक में हंगामा किया गया। विभाग की लापरवाही से पुल अधूरा पड़ा है। जिले भर की सड़के बदहाल है।
. जल संसाधन विभाग द्वारा तिरपाल और मेंटेनेंस में हो रहे व्यय का ब्यौरा पेश नही किया गया. जल निगम द्वारा पाइपलाइन के कार्यो को करने के लिए बनी हुई सड़को को खोद दिया जा रहा है और वापिस उन्हें रिपेयर भी नही किया है रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने जल निगम अधिकारी को फ़ोटो दिखाते हुए कहा कि इस तरह के लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी. जिला पंचायत सदस्य मनोज वानखेड़े ने जल निगम द्वारा ग्राम जटामा में अधूरी पड़ी पानी की टँकी को लेकर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द उसे पूरा करने कहा गया.
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना , चौरई विधायक सुजीत चौधरी ,जिला पंचायत सदस्य गण सन्दीप मोहोड़ ,मनोज वानखेड़े , ललिता कुमरे , ललिता विलास घोंगे , लेखवाती जंघेला , महेश इवणाती , चंपालाल कुरचे सहित सभी विभागीय अधिकरी उपस्थित रहे।