सहायक संचालक डीपी डेहरिया ने किया सिंगोड़ी ,खामीहीरा और हिवरखेड़ी शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग के सहायक संचालक सहित समस्त अधिकारी हर महीने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा का स्तर और गुणवत्ता को सुधार करने लगातार प्रयास कर रहे है ताकि स्कूलों में चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं और शिक्षा की गुणवत्ता की सही जानकारी मिल सके। जिसके चलते आज छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा जी एस बघेल के मार्गदर्शन में सहायक संचालक डी पी डेहरिया ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र सिंगोड़ी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान शाला प्रांगण की व्यवस्था सहित परिसर के चारों तरफ स्वच्छता बनाने, के निर्देश दिए। तत्पश्चात समस्त शिक्षक स्टाफ की सामूहिक बैठक लेकर छात्र हित में कार्य करने विद्यालय लगने और छूटने के समय का ध्यान रखते हुए समय पर उपस्थित होने की बात कही साथ ही विद्यालय परिसर के शौचालय को नया रूप देने साफ सफाई करने हेतु निर्देश दिए
शासन द्वारा छात्र हित की दृष्टि से विद्यालय में जे ई ई, नीट की कक्षाएं संचालित की जा रही है एवं क्लैट ,सी यू ई टी की पुस्तके की व्यवस्था शाम तक उपलब्ध हो जाने की बात कही जो परीक्षा समाप्ति उपरांत इसकी कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। साथ ही समस्त अव्यवस्थित कमरों को सुव्यवस्थित करने प्राचार्य कक्ष को भी सही करने स्वच्छता और साफ सफाई का ध्यान रखने सहित आई टी लैब, स्मार्ट क्लास को देखा विद्यालय में त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ है जिसे प्रत्येक कक्ष में जाकर संचालित परीक्षा को देखा जिसमें आज कक्षा 9 वी के कुल 15 बच्चे त्रैमासिक परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।जिन्हें दूसरे दिन के पेपर में मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर बुलाने के निर्देश दिए ताकि त्रैमासिक परीक्षा में कोई भी छात्र अनुपस्थित न रहे।
तत्पश्चात इन्होंने खामी हीरा हाई स्कूल का निरीक्षण किया जिसमें माध्यमिक शिक्षिका रुखसाना अंसारी 28 अगस्त को बिना सूचना के अनुपस्थित थी जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।वही यहां पर भी शौचालय की साफ सफाई सही नहीं पाई गई जिसे सही करने के निर्देश दिए। इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिवरखेड़ी में त्रैमासिक परीक्षा चल रही थी। जिसमें छात्रों को जे ई ई नीट क्लैट सी यू ई टी के बारे में जानकारी दी गई। जो परीक्षा समाप्ति उपरांत विद्यालय में समस्त क्लासेस चालू की जाएगी एवं अध्यापन मटेरियल भी उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। हिवरखेड़ी स्कूल में भी शौचालय की व्यवस्था सही नहीं पाई गई जिसकी व्यवस्था को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश विद्यालय प्रमुख को दिए गए एवं एक परिसर एक शाला की कक्षा 6 वी , 7वी,8 वी के बच्चों का पढ़ाई का स्तर देखा गया जो बहुत कमजोर पाया गया जिसमें अलग से कक्षाएं लगाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया गया। और उक्त संपूर्ण व्यवस्था को एक सप्ताह के भीतर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि शासन की मंशानुरूप शासकीय विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आए शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी हो सके। इन्होंने कहा कि यदि कोई शिक्षक लापरवाही करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्यवाही कर वेतन रोके जाने की कार्यवाही की जाएगी। वही एक पेड़ मां के नाम पे लगाने हेतु शिक्षकों सहित समस्त विद्यार्थियों को निर्देश दिए ओर फोटो अपलोड करने की बात कही इंस्पायर अवार्ड मानक योजनांतर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाईन आइडिया अपलोड करने के निर्देश दिए गए।