सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(आलोक सूर्यवंशी)ग्राम पंचायत घोघरी जनपद पंचायत अमरवाड़ा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा अग्रिम कुमार द्वारा घोघरी ग्राम में ठेल नदी के उद्गम स्थल पर जाकर वृक्षारोपण हेतु उपर्युक्त 10 एकड़ भूमि का चयन किया गया और जल्द ही TS, AS और कार्य प्रारंभ करने एवं इस जगह पर एक परकोलेशन टैंक बनाने हेतु निर्देश जनपद सीईओ को दिए । भ्रमण कार्यक्रम में एसडीएम हेमकरण धूर्वे अमरवाड़ा , सीईओ जयदेव शर्मा जनपद पंचायत अमरवाड़ा एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित था
हायर सेकेंडरी स्कूल घोघरी में कक्षा 12वीं के बच्चों के साथ चर्चा

हायर सेकेंडरी स्कूल घोघरी में कक्षा 12वीं के बच्चों के साथ वार्तालाप की गई , इंटरेक्शन के दौरान सर ने उनको महत्वपूर्ण गाइडेंस प्रदान किया। NEET कोचिंग के बारे में डिटेल डिस्कशन किया कि किस प्रकार से बच्चों को समय सीमा में पूरा कोर्स कंप्लीट कराया जा सकता है । नीट के एग्जाम के पुराने पेपर्स को निकाल करके उनके अनुसार किस प्रकार से तैयारी की जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का सिलेक्शन NEET एग्जाम में हो सके ।
कार्यालय जनपद पंचायत अमरवाड़ा में समीक्षा बैठक

सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने कार्यालय जनपद पंचायत अमरवाड़ा में समीक्षा बैठक की जिसमें समस्त सचिवों को जल्द आवास पूर्ण करने और जिन आवासों में प्रथम किस्त मिलने की उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन्हें 7 दिवस में पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया है ।जलकर और प्रॉपर्टी टैक्स में कर इकट्ठा करना बढ़ाना है । आदि कर्म योगी अभियान के अंतर्गत बेसिक ट्रेनिंग दी गई और मनरेगा में जनता की हितों को देखते हुए कार्यों को लेने की सलाह दी गई। जनपद पंचायत सीईओ अमरवाड़ा और समस्त टीम को WOW सहित अन्य समस्त योजनाओं मैं अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जल गंगा संवर्धन योजना अंतर्गत अच्छा कार्य करने के लिए समस्त सचिव GRS और अधिकारी कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया।