उत्साह शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण मैं संपन्न हो तीज त्यौहार
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: (रिपोर्ट@आलोक सूर्यवंशी) शांति सुरक्षा समिति की बैठक थाना परिसर अमरवाड़ा में संपन्न हुई आगामी तीज त्यौहारों गणेश उत्सव पूजा, ईद-ए-मिलाद को देखते हुए शांति सुरक्षा समिति की बैठक में सभी विषयों पर चर्चा हुई

डीजे संचालन की अनुमति नहीं
जिसमें शासन के निर्देशों के अनुसार डीजे संचालन की अनुमति नहीं दी जावेगी दो बॉक्सो के साथ धार्मिक गाने धार्मिक संगीत की अनुमति होगी
सार्वजनिक गणेश पंडालो के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश
- सार्वजनिक गणेश पंडालो के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश सार्वजनिक रूप से स्थापित गणेश प्रतिमा के लिए समस्त गणेश पंडाल में ट्रैफिक की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पांडाल तैयार किए जाएंगे
- गणेश पंडालो में सीसीटीवी कैमरा के साथ काम से कम एक व्यक्ति का 24 घंटे वहां उपस्थित रहना जरूरी होगा
- बारिश के समय को देखते हुए विद्युत की एवं पंडाल के लोहे के पाइपों में करंट फैलने की संभावना को समस्त पंडाल में समुचित एवं व्यवस्थित बिजली की व्यवस्था होगी
- विद्युत विभाग के द्वारा समय से पूर्व सार्वजनिक गणेश उत्सव के स्थान पर लगे समस्त विद्युत पोलों की जांच कर दुरुस्त किए जाएंगे वहीं विद्युत विभाग के द्वारा सार्वजनिक गणेश उत्सव की स्थापना में बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेने की अपील की गई
शासन के द्वारा एक निश्चित दिन पर विसर्जन करने की अपील
सभी सार्वजनिक गणेश पंडालो एवं घरों में गणेश प्रतिमा की स्थापना करने वाले श्रद्धालुओं से प्रशासन के द्वारा एक निश्चित दिन पर विसर्जन करने की अपील की गई है जिससे ट्रैफिक एवं शांति सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस के द्वारा सुचारू रूप से की जा सके
नगर प्रशासन के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को दी गई चेतावनी
