सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/।विकास खंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा एवं जिला व्यवसायिक समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साख जटामा (संकुल उभेगांव, विकास खंड छिंदवाड़ा) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृति अनुपस्थित और कुछ शिक्षक समय पर शाला नहीं पहुंचे पाए गए।
बिना अवकाश स्वीकृति अनुपस्थित शिक्षक निरीक्षण में निम्नलिखित शिक्षक अनुपस्थित पाए गए –
1. आनंद द्विवेदी – प्रभारी प्राचार्य
2. निधि मिश्रा – उच्च माध्य. शिक्षक
3. आई.के. बरकोरिया – उच्च माध्य. शिक्षक
4. विनिता रैकवार – प्रयोगशाला I
देरी से पहुंचे शिक्षक
प्रार्थना सभा के बाद निम्नलिखित शिक्षक देरी से पहुंचे
– रविशंकर धुर्वे – उच्च माध्य. शिक्षक
राजकुमार डेहरिया – उच्च माध्य. शिक्षक
चैतराम वानखेडे – उच्च माध्य. शिक्षक
दिगम्बर पराडकर – उच्च माध्य. शिक्षक
गोवर्धन बिसेन – उच्च माध्य. शिक्षक
रामरतन वर्मा – उच्च माध्य. शिक्षक
निरीक्षण में पाई गई अनियमितताएं
प्रभारी प्राचार्य आनंद द्विवेदी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर पाए गए।कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अंग्रेजी विषय का कोई कालखंड संचालित नहीं किया गया।शालेय अभिलेखों में अनियमितताएं दर्ज हुईं।JEE एवं NEET की कक्षाओं में अनियमितता पाई गई।स्मार्ट बोर्ड का उपयोग नहीं किया जा रहा था।उचित टाइम टेबल के अभाव में कक्षाओं का संचालन अव्यवस्थित पाया गया।
होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी, छिंदवाड़ा ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नस्ती भेजी जा रही है।अनुपस्थित शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्रवाई की जा रही है।बिना स्वीकृति अवकाश पर जाने वाले शिक्षकों का उक्त अवधि का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।.