Home CRIME पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार,...

पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार, सोना-चांदी के जेवर और नकदी बरामद

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । जिले के थाना बिछुआ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी गए सोना-चांदी के जेवरात, नकदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लोहे की रॉड बरामद की गई। बरामद मशरुका की कुल कीमत करीब 78 हजार रुपये है।

घटना का विवरण

दिनांक 06 अगस्त 2025 को ग्राम जमुनिया कलां में अज्ञात चोरों ने दोपहर 2 बजे से 6 बजे के बीच एक सूने घर का ताला तोड़कर आलमारी से 2 सोने के नाक के मुंखड़ा, 2 सोने की छोटी अंगूठी, 2 जोड़ी चांदी की पैर पट्टी और ₹25,000 नकद चोरी कर लिए। कुल चोरी की कीमत करीब ₹50,000 आंकी गई।इसी दिन ग्राम जामुनटोला में भी अज्ञात चोरों ने दोपहर 3:30 से 4:00 बजे के बीच सूने मकान का ताला तोड़कर 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 चांदी का कमरपट्टा और ₹10,000 नकद चोरी कर लिए। इस वारदात में कुल चोरी की कीमत ₹38,000 रही।पुलिस कार्रवाईमामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता एवं एसडीओपी चौरई भारती जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछुआ निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले ने विशेष टीम गठित की।तलाशबीन के दौरान पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने वारदात कबूल की। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गए सभी जेवर, नकदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (MP28ZC7609) और लोहे की रॉड जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी1. वीरपाल पिता गुलदास तेकाम (25), निवासी ग्राम इमलीढाना रजौला, थाना अमरवाड़ा2. रोशन पिता नारायण धुर्वे (24), निवासी ग्राम इमलीढाना रजौला, थाना अमरवाड़ा3. बंटी पिता रामदीन मर्सकोले (21), निवासी ग्राम कतियाढाना, थाना अमरवाड़ा

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बिछुआ निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह डोंगरा, सउनि शिवशंकर सिंह राजपूत, प्र.आर. पंकज मेजर, प्रमोद कुमार धुर्वे, आर. फूलभानशाह परते और राकेश उइके ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।इस कार्रवाई से थाना बिछुआ क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर रोक लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें